Loading...
अभी-अभी:

नक्सलियों ने जवानों पर बोला हमला, दो नक्सली गिरफ्तार, एक जवान घायल

image

Mar 16, 2020

दंतेवाड़ाः सोमवार को छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में एक तरफ डीजीपी डीएम अवस्थी नक्सल मोर्चे पर कमजोर होते स्थानीय सूचना तंत्र, फोर्स की तैयारी, निर्माणाधीन सड़कों को सुरक्षा देने आदि की समीक्षा कर रहे थे। वहीं, दूसरी ओर नक्सलियों ने वहां के बारसूर थाना क्षेत्र के पल्लेवाया के जंगल में और कांकेर जिले के परतापुर थाना इलाके में जवानों पर हमला बोल दिया। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पल्लेवाया में दो नक्सलियों को दबोचने में सफलता मिली है। जबकि बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। इसके अलावा दंतेवाड़ा जिले के ही बोदली-मालेवाही इलाके में 13 बम बरामद किए गए हैं। उधर, कांकेर जिले के परतापुर थाने के मुसरघाट में हुए नक्सली हमले में महला कैंप के तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) 157वीं बटालियन के जवान कृपाशंकर घायल हो गए। तीन-चार नक्सलियों को गोली लगने का दावा भी किया जा रहा है। उन्हें पखांजूर के अस्पताल में भर्ती किया गया है। चिकित्सकों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है।

जंगल से 13 बम बरामद कर किया गया निष्क्रिय

इस मामले को लेकर एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि सोमवार को सीआरपीएफ और डीआरजी की अलग-अलग टीमों को दो बड़ी सफलता मिली है। डीआरजी के महिला-पुरुष की संयुक्त टीम ने पल्लेवाया के जंगल में हुई मुठभेड़ में करीब आधे घंटे तक जवाबी फायरिंग की। अंतत: नक्सलियों को भागना पड़ा। इसी जंगल से दो नक्सलियों जनताना सरकार अध्यक्ष पल्लेवाया निवासी चैतराम वेको और मिलिशिया प्लाटून कमांडर सुदराम वेको को दबोच लिया। दोनों पर एक-एक लाख रूपये का इनाम घोषित है। इनके पास से नौ एरो बम, तीन पाइप बम, चार भरमार, पांच-पांच किलो वजनी दो विस्फोटक बरामद किए गए हैं। वहीं सीआरपीएफ 195 बटालियन की एक टीम ने बोदली के जंगल से 13 बम बरामद कर निष्क्रिय किया है।