Loading...
अभी-अभी:

पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में भाग खड़े हुए नक्सली

image

Oct 17, 2018

रामेश्वर मरकाम - चुनाव के एन वक्त पहले नक्सल प्रभावित इलाके में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि नगरी इलाके के मटियाबाहरा के जंगल में नक्सली होने की खबर पुलिस को मिली थी जिसके बाद पुलिस टीम जंगल रवाना हुई। तो इस दरम्यान नक्सलियों ने पुलिस की टीम पर अचानक फायरिग शुरू कर दी इधर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जिसके बाद नक्सली वहां से भाग खड़े हुए।

नक्सली किसी मीटिंग की तैयारी में थे

पुलिस सूत्रों की माने तो जंगल में करीब 7 नक्सली मौजूद थे बाद इसके नक्सली भाग गए दरसअल धमतरी जिला पुलिस और सीआरपीएफ टीम को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है सर्चिंग के दौरान पुलिस ने सिहावा इलाके के मटियाबाहरा के जंगल से भारी मात्रा में पिट्ठू, नक्सलियों की वर्दी, ट्रेनिंग के समान, खाने का राशन और मेडिकल कीट और दवाई बरामद किया है। फिलहाल पुलिस इलाके में नक्सली की आमद को देखते हुए सर्चिग लगातार कर रही है। पुलिस के मुताबिक नक्सली किसी मींटिंग की तैयारी में थे जिसकी सूचना बाद पुलिस नक्सलियों को पहाडियों में ही घेरने की योजना बनाई और संयुक्त टीम को तत्काल मौके पर रवाना किया गया लेकिन इसी बीच नक्सलियो को पुलिस आने की आहट मिल गई जिसके बाद सभी नक्सली वहाँ से भाग खड़े हुए वही पुलिस ने मौके से भारी तादाद में दैनिक उपयोगी सामान बरामद किये है

पटाखे फोड़कर साथियों को आगाह करते है

दरअसल पुलिस ने खुलासा किया है कि नक्सली अपने कैंप के पहले संतरी की डूयूटी लगाकर रखते है और आहट मिलने पर पटाखे फोड़कर अपने साथियों को खतरे से आगाह करते है वही इलाके में नक्सलियों का मूवमेंट छोटे-छोटे ग्रुपों में होता है बहरहाल धमतरी एसपी के निर्देश पर पुलिस को लगातार सफलताएं मिल रही है वही अब पुलिस कप्तान इलाके में लगातार सर्चिंग सहित नक्सलियो को यहाँ से उखाड़ फेकने की बात कह रहे है।