Loading...
अभी-अभी:

विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच बस्तर में नक्सलियों का आतंक, 4 जवान हुए शहीद

image

Oct 28, 2018

हेमंत शर्मा - छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच बस्तर में एक बार फिर नक्सलियों ने आतंक मचाया है खबर आ रही है कि बीजापुर में रोड ओपनिंग पर निकले सीआरपीएफ जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई इस मुठभेड़ में चार जवान शहीद हो गए हैं वहीं 2 जवान गंभीर रूप से घायल हैं सीआरपीएफ के ये जवान 168 बटालियन के हैं बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ के जवान मुरदंडा से तीमापुर की ओर जा रहे थे दुर्गा मंदिर पुलिया के करीब घात लगाए बैठे नक्सलियों ने पहले आईईडी ब्लास्ट किया और इसके बाद अंधाधुंध गोलियां बरसाई।

मुठभेड़ आवापल्ली-मुरदंडा के बीच हुई है पुलिस के आला अधिकारियों ने घटना की पुष्टि की है घटना में घायल दो जवानों को बासागुड़ा फील्ड हॉस्पीटल ले जाया गया है वहीं इस मामले को लेकर नक्सल ऑपरेशन के डीआईजी पी सुंदरराज ने कहा है कि, 4 जवान शहीद हुए इनमे इन में से एक हेडकांस्टेबल, एक एएएसआई और 2 कॉन्स्टेबल शामिल है। 2 घायलों को बीजपुर लाया जा रहा है रायपुर लाने की भी व्यवस्था की जा रही है।

पूरी घटना पर नजर बनाए हुए है पूरी मॉनीटिरिंग की जा रही है मदद के लिये फ़ोर्स भेजी गई उन्होंने कहा कि चुनाव कराना बड़ा challange है लेकिन हमारे जवानों का मनोबल ऊंचा है सशांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिये सुरक्षा बल तैयार है चूक कहा हुई है फ़ोर्स लौटने के बाद पता चलेगा जनता का सहयोग मिल रहा है नक्सली प्रजातंत्र, आदिवासी विरोधी है आगे चूक ना हो इसके लिये समीक्षा की जाएगी।