Loading...
अभी-अभी:

यातायात पुलिस की पहल के साथ मनाया करवाचौथ, महिलाओं ने पति से लिया वचन के बगैर हेलमेट न करें सफर

image

Oct 28, 2018

सचिन राठौर - कल बड़वानी यातायात पुलिस के द्वारा जिला मुख्यालय के कारंजा चौक पर अनोखी पहल करके विवाहित दमपत्ति जो बाईक से सफर करते पाए गए उन्हें रोक कर जहां महिलाओं को छन्नी दी गई वन्ही बगैर हेलमेट बाइक चला रहे पुरूषों को हेलमेट गिफ्ट देकर महिलाओ से अपील की गई थी के वे करवा चौथ पर अपने पति से एक वचन ले के वो हमेशा यातायात के नियमो का पालन करेंगे। बगैर हेलमेट कभी बाइक नही चालायेंगे जिसका असर आज करवाचौथ पर देखने को भी मिला और पत्नी ने कहा आप वचन दो के यातायात नियमो का पालन करोगे साथ ही बगैर हेलमेट बाईक नही चलाओगे और पति ने वचन दे दिया के आज के बाद कभी यातायात नियमो का उलंघन नही करूँगा ओर ना ही कभी बगैर हेलमेट के बाईक से कंही जाऊंगा।

स्वराज एक्सप्रेस के द्वारा इस  खबर को प्रमुखता से प्रसारित भी किया गया था जिसका नतीजा आज देखने को मिला जब चाँद दिखाई देने के बाद करवाचौथ के पूजन के बाद महिलाओ ने अपने अपने पति के पूजन के साथ उन्हें हेलमेट भी पहनाया और उनसे वचन भी लिया के अब वो कभी यातायात के नियमो का उलंघन नही करेंगे औऱ बगैर हेलमेट बाईक भी नही चालायेंगे।