Loading...
अभी-अभी:

भैरव बाबा मंदिर के पीछे झाड़ियों में मिला नवजात शिशु, लोगों ने बताया भैरव बाबा का चमत्कार

image

Nov 20, 2019

डब्बू ठाकुर : रतनपुर क्षेत्र में करीब 2 महीने का बच्चा लावारिस हालत में मिलने से सनसनी फैल गयी। मंगलवार को भैरव जयंती के अवसर पर भैरव बाबा मंदिर के आसपास बड़ी भीड़ जुटी थी। इसी दौरान भैरो बाबा मंदिर के पीछे दुल्हरा तालाब के पास की झाड़ियों से किसी बच्चे की रोने की आवाज कुछ लोगों ने सुनी जिसके बाद पास जाकर देखा तो वहां झाड़ियों में करीब एक नवजात बच्चा रो रहा था। आस पास कोई और मौजूद नहीं था। लोगों को संदेह हुआ कि किसी ने बच्चे को झाड़ियों में छोड़ दिया है इसके बाद तुरंत रतनपुर पुलिस को सूचना दी गई और लोग बच्चे को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर पहुंचे।

जहां शुरुआती जांच के बाद डॉक्टर ने बताया कि बच्चा लड़का है और उसका स्वास्थ्य खतरे से बाहर है। पुलिस मामले में जांच कर रही है कि झाड़ियों में मिला नवजात किसका है। चिकित्सकों के अनुसार नवजात की उम्र 5 से 6 दिन हो सकती है। इस नवजात बच्चे को इस तरह से झाड़ियों में कौन रख गया यह पता लगाया जा रहा है। वहीं अगर समय पर लोग झाड़ियों के पास नहीं पहुंचते तो फिर बच्चे की स्थिति बिगड़ भी सकती थी। भैरव जयंती के दिन बच्चे के इस तरह झाड़ियों में मिलने को लोग चमत्कार और भैरव बाबा का आशीर्वाद बता रहे हैं और यह भी कह रहे हैं कि भैरव बाबा की कृपा से ही बच्चे की जान बच गयी।