Loading...
अभी-अभी:

डस्टबिन में गिरने से नवजात की मौत, डॉक्टर नर्स स्टाफ पर लापरवाही का आरोप

image

Oct 13, 2018

शिव शंभू : कोरिया जिला अस्पताल की बदइंतजामी ने नवजात की जान ले ली। बता दें प्रसव के दौरान महिला को नर्सो ने अकेले छोड दिया था। जन्म होते ही नवजात की डस्टबिन में गिरने से मौत हो गई। बैकुण्ठपुर जिला अस्पताल में यह पहला मामला नहीं है डस्टबिन में नवजात बच्चे के गिरकर मरने की दूसरी घटना हुई है। परिजनों ने डॉक्टर नर्स स्टाफ  पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बैकुंठपुर कोतवाली रिपोर्ट दर्ज कराई है।

जिला चिकित्सालय में साफ सफाई सहित सारी व्यवस्था देखने के लिए की कायाकल्प की टीम आने वाली थी और उसी के साथ कार में लगे थे सारे चिकित्सक व महकमा इसी बीच जिला अस्पताल की भारी लापरवाही के कारण शुक्रवार को लेबर रूम के डिलीवरी बेड से एक नवजात के डस्टबीन में गिरने से मौत हो गई। 

हम आप को बता दे की जिला अस्पताल का निरीक्षण करने कायाकल्प की जिला स्तरीय टीम आई थी।उनके स्वागत-सत्कार में पूरा मेडिकल स्टाफ लगा दिया गया था। इधर अस्पताल के लेबर रूम में भर्ती प्रसूता दर्द से तड़पती रही। इसी बीच अचानक उसे प्रसव पीड़ा हुई, मौके पर कोई डॉक्टर-नर्स नहीं होने पर उसकी मां ने प्रसव कराया। इस बीच अचानक नवजात बेड से डस्टबिन में गिर गया और उसकी मौत हो गई।

हादसे से प्रसूता व उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है। जिला अस्पताल को कायाकल्प योजना सें रैंकिंग करने जिला स्तरीय 5 सदस्यीय राज्य टीम पहुंची थी। इस दौरान जिला अस्पताल का पूरा मेडिकल स्टाफ टीम की सत्कार में लगी थी। लेबर रूम के स्टाफ को भी अन्य कार्य में ड्यूटी लगा दिया गया था। इससे लेबर रूम पूरा खाली पड़ा था। आपको बता दें कि डस्टबिन में नवजात बच्चे एक गिरकर मरने की यह जिला चिकित्सालय कोरिया की दूसरी घटना है।मामले में परिजनों ने मेडिकल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जिला कोतवाली में शिकायत की है दोषी के खिलाफ कड़ी सेे कड़ी कार्यवाही की मांग की है।