Loading...
अभी-अभी:

रायगढ़ः 12 हजार 5 सौ रूपए के सिक्के देकर प्रत्याशी ने खरीदा नामांकन

image

Mar 30, 2019

भूपेन्द्र सिंह- रायगढ़ लोकसभा चुनाव में नामांकन पत्र दाखिल व नामांकन फार्म खरीदी करने की प्रकिया के दूसरे दिन सिर्फ एक प्रत्याशी रविशंकर सिदार ने नामांकन फार्म लिया। जिसके लिए प्रत्याशियों द्वारा नामंकन पत्र लेकर निर्धारित जमानत राशि जमा करने के लिए अपने आप में एक नया तरीका निकाला। अंबेडकराईस्ट  पार्टी के उक्त प्रत्याशी ने पांच बर्नियों में छुट्टे पैसे लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में पहुंचा और अपना नामांकन पत्र लिया।

करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद राशि गिनी जा सकी

प्रत्याशी द्वारा दी गई छुट्टे पैसों में 1, 2 तथा 5 रूपये के सिक्के शामिल थे। सिक्कों को गिनने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय के चार कर्मचारी सहित खुद प्रत्याशी को भी शामिल किया गया और करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद राशि गिनी जा सकी। प्रत्याशी को विधिवत नामांकन पत्र दिया गया। बतौर प्रत्याशी के लिए नामांकन पत्र हेतु अंबेडकराईस्ट पार्टी के प्रत्याशी रविशंकर सिदार अपने दो सहयोगियों के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय में पहुंचे। लोकसभा में निर्धारित जमा राशि की प्रक्रिया पूरी करने के लिए उन्होंने एक झोले में रखी पांच बर्नियों को जब सामने रखा तो निर्वाचन अधिकारी भी चौंक गए, चूंकि पांचों बर्नियों में सिक्के भरे हुए थे जो रविशंकर सिदार जमानत राशि के रूप में जमा करना चाहता था। चुनाव आयोग के दिशा निर्देश पर तत्काल जिला निर्वाचन अधिकारी ने रविशंकर सिदार की राशि को गिनने के निर्देश दिए, चूंकि दी गई 12 हजार 5 सौ की राशि 1, 2, 5 रूपए के सिक्कों में थी और उसमें कोई गिनती संबंधी चूक न हो इसलिए प्रत्याशी के सामने ही पांचो बर्नियों के सिक्के को अलग से गिनने के लिए कार्यालय में व्यवस्था करनी पड़ी। जिला जनसंपर्क अधिकारी उषा किरण बड़ाइक ने बताया कि उक्त प्रत्याशी ने बतौर सिक्के नामांकन शुल्क जमा किया है।