Loading...
अभी-अभी:

बैतूलः गरीबों को मिलने वाले अनाज की बड़े स्तर पर हो रही कालाबाज़ारी

image

Mar 30, 2019

युवराज गौर- बैतूल में गरीबों को मिलने वाले अनाज की बड़े स्तर पर कालाबाज़ारी हो रही है जिसमे खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की सीधी मिलीभगत उजागर हो रही है। हर दूसरे दिन यहां पीडीएस का अनाज निजी गोदामों और घरों से बरामद हो रहा है। आज भी राजस्व विभाग ने रामनगर इलाके में छापा मारकर चार अलग-अलग घरों में छिपाकर रखा गया पीडीएस का 1400 लीटर केरोसीन और 35 क्विंटल चना बरामद किया है। उचित मूल्य दुकान का संचालक ही इस कालाबाज़ारी का मास्टरमाइंड निकला है। इससे पहले 27 मार्च को भी बड़ी मात्रा में एक निजी गोदाम में रखा पीडीएस का अनाज जब्त किया गया था।

5 घंटे की मशक्कत के बाद राजस्व अमले ने 1400 लीटर केरोसिन और 35 क्विंटल चना बरामद

बैतूल में राजस्व विभाग ने सूचना मिलने पर के रामनगर इलाके की उचित मूल्य दुकान पर छापेमार कार्यवाही की। यहां के संचालक ने पीडीएस का अनाज और केरोसिन कालाबाज़ारी की नीयत से सरकारी राशन दुकान के आसपास चार घरों में छिपा रखा था। 5 घंटे की मशक्कत के बाद राजस्व अमले ने 1400 लीटर केरोसिन और 35 क्विंटल चना बरामद कर लिया है। इस कालाबाज़ारी को सरकारी राशन दुकान का संचालक ही अंजाम दे रहा था। लाखों की संपत्ति के मालिक इस संचालक ने खुद का गरीबी रेखा कार्ड बनवा रखा है। 5 घण्टे तक जांच टीम को गुमराह करने के बाद आखिरकार उसने अपनी गलती स्वीकार कर ली है। 

संचालकों की खाद्य विभाग से भी सीधी मिलीभगत

गरीबों के लिए मिलने वाले सस्ते राशन पर डाका डाल रहे इन संचालकों की खाद्य विभाग से भी सीधी मिलीभगत है क्योंकि विभाग ने इन्हें खुली छूट दे रखी है। ना तो इनकी दुकानों की समय समय पर  जांच होती है और ना इनका बहीखाता देखने वाला कोई है। छापे पड़ने के बाद विभाग जांच की बात कह रहा है। केवल 72 घण्टों के अंदर बैतूल में दो छापे पड़े और पीडीएस का सैकड़ों क्विंटक अनाज और केरोसिन बरामद हुआ। अब तक दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। इससे साफ जाहिर है कि गरीबों के अनाज की कालाबाज़ारी में एक नियोजित सिंडिकेट काम कर रहा है।