Loading...
अभी-अभी:

नर्स हड़ताल: कलेक्टर से दो घंटे चली बातचीत में नर्सों ने रखी ये शर्त

image

Jun 2, 2018

एस्मा के तहत नर्सों को जेल में बंद किया गया है 24 घंटे से भी ज्यादा समय बीत जाने पर कलेक्टर ओ.पी चौधरी आज नर्स युनियन की लीडर से मिलने पहुंचे थे जेल के अंदर कलेक्टर ने नर्सों से करीब दो घंटे चर्चा की। कलेक्टर का चर्चा का मकसद नर्सों को हड़ताल खत्म करने के लिये सहमत करना था।

इस दौरान ओ.पी चौधरी ने नर्सों से कहा कि मामला अब राजनीतिक रंग ले रहा है एेसे में उन्हें अपनी हड़ताल खत्म कर देनी चाहिए। साथ ही ये भी कहा कि उनकी मांगों को लेकर कमिटी बना दी गई है औऱ कमिटी की रिपोर्ट आते ही सभी मांगों पर न्यायपूर्ण फैसला लिया जायेगा।

वहीं नर्स यूनियन ने अपनी हड़ताल एक ही शर्त पर खत्म करने की बात कही कि नर्स यूनियन की मांग है कि उनकी मुख्यमंत्री से मुलाकात कराई जाए और मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद ही वो अपनी हड़ताल खत्म करने पर फैसला लेंगे, वहीं चर्चा के बाद जब कलेक्टर कारागार से बाहर आये तो पहले तो वे मीडिया के सवालों से बचते रहे पर बार-बार पूछने पर उन्होंने इतना ही कहा है कि हम समझाने की कोशिश कर रहे हैं।