Loading...
अभी-अभी:

लोरमीः गौठान और चारागाह के लिए चिन्हांकित जमीन पर ग्रामीणों द्वारा कब्जा

image

Jul 1, 2019

दीप सिंह ठाकुर- प्रदेश में 15 साल के बाद कांग्रेस की सरकार बनी है। प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता आने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा ग्रामीणों की मूलभूत सुविधाओं को देखते हुए एक महत्वाकांक्षी योजना के तहत सभी ब्लॉकों में मॉडल गौठान सहित साधारण गौठान का निर्माण कराया जाना है, लेकिन यही गौठान कुछ गांवों में विवाद का कारण बना हुआ है। आपको बता दें, पूरा मामला लोरमी ब्लॉक के मनोहरपुर गांव का सामने आया है जहां गौठान निर्माण को लेकर जमकर विवाद हो रहा है। पंचायत के सरपंच द्वारा गौठान और चारागाह के लिए अतिक्रमण हुए जमीन को चिन्हांकित किया गया था उसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है। गांव में गौठान और चारागाह के लिए चिन्हांकित जमीन पर ग्रामीणों द्वारा ही कब्जा कर लिया गया है। जिसके कारण विवाद की स्थिति निर्मित हुई है। जिसको लेकर गांव के दूसरे पक्ष ने जनपद सीईओ से लेकर जिला पंचायत सीईओ और कलेक्टर को भी ज्ञापन भी सौपा है।

सैकड़ों महिला और अन्य ग्रामीणों ने गौठान का निर्माण कराये जाने का जनपद कार्यालय को दिया आवेदन

वहीं यह मामला अब राजनीतिक तूल भी पकड़ रहा है। वहीं सरपंच के पक्ष के लोगों ने आज सैकड़ों महिला और अन्य ग्रामीणों को लेकर जनपद कार्यालय पहुंचे। जहां पर उन्होंने आवेदन दिया कि जिस स्थान पर गौठान का निर्माण कराया जाना है, उसी स्थान पर गौठान का निर्माण कराया जाए। साथ ही जितने भी लोगों के द्वारा अतिक्रमण कराया गया है, उन सभी अतिक्रमण को हटाया जाए। वहीं इस मामले में जनपद सीईओ का कहना है कि मनोहरपुर के सरपंच को निर्देशित किया गया था कि विवाद की स्थिति होने पर गांव में ग्राम सभा आयोजित करके गौठान से संबंधित ग्राम सभा करके प्रस्ताव पारित किया जाए। जिसके बाद वहां गौठान का निर्माण कराना संभव हो सके। जिसके बाद सरपंच द्वारा ग्राम सभा में ग्रामीणों के समक्ष प्रस्ताव पारित कराया गया। बावजूद इसके काम प्रारंभ नहीं हुआ। वहीं पूरे मामले को लेकर जनपद सीईओ ने कहा कि राजस्व विभाग के साथ मिलकर जल्द ही गांव में हुए अतिक्रमण को हटाया जाएगा, ताकि निर्धारित समय पर गौठान निर्माण कराई जा सके।