Loading...
अभी-अभी:

रायगढ़ में एक स्कूल में एक ही छात्रा और पढ़ाने वाले 2 टीचर

image

Jul 18, 2018

रायगढ़ जिले में एक ऐसा स्कूल है जहां पढने वाली छात्रा एक है उसे पढ़ाने वाले 2 स्कूल टीचर हैं पिछले 3 सालों से यह चला रहा है इस पूरे मामले में वरिष्ठ अधिकारियों को यह जानकारी तक नहीं है कि रायगढ़ जिला मुख्यालय से मात्र 18 किलोमीटर पुसौर ब्लाक के ग्राम नेतनागर क्षेत्र में मौहदाभांठा मोहल्ला  जो चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मोहल्ले की कुल आबादी  85  है और यह स्कूल एक सरकारी स्कूल है जिसमें मात्र एक बच्ची पढ़ती है।

मौदहाभांठा मोहल्ले के लोगों से जब चर्चा की गई तो यहां के लोगों का कहना था कि यहां के लोगों में जागरूकता की कमी के चलते ऐसा हो रहा है और पढऩे वाले बच्चों की संख्या भी ना के बराबर हैं एक ही बच्ची रोज स्कूल जाती है और उसे 2 शिक्षक पढ़ाते हैं इस पूरे मामले में हमने गांव के अन्य लोगों से भी बात की उनका भी यही कहना था कि और ब्लॉक का स्कूल लगातार 3 सालों से ऐसे ही संचालित हो रहा है जो कि आस-पास के बच्चे यहां पढऩे के लिए सामने नहीं आते यही हाल उनके माता-पिता का है जो कभी बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार तक नहीं होते।

सरकारी स्कूल में दो टीचरों के बीच एक बच्ची पढऩे के मामले में जिले के शिक्षा अधिकारी को भी जानकारी नही है। जब हमने जब जिले के शिक्षा अधिकारी से चर्चा की तो उनको भी यह जानकर हैरानी हुई की मौदहा का स्कूल मात्र एक बच्ची को पढ़ा रहा है और पढ़ाने वाले  2 टीचर हैं उनका कहना था कि इस मामले में समीक्षा की जाएगी और उनकी जानकारी में यह बात आई है और जल्दी इस स्कूल में शिक्षकों की नियुक्तिकरण की जाएगी और ज्यादा से ज्यादा बच्चे पढ़ें इसकी पहल की जाएगी अगर गांव के बच्चे स्कूल में नहीं आते हैं तो जो बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ रही है उसे पास के स्कूल में भेजा जाएगा ताकि बच्चे की पढ़ाई आगे जारी रह सके और यहां पढ़ाने वाले शिक्षकों को दूसरी जगह भेजा जा सके।