Loading...
अभी-अभी:

मात्र एक शिक्षक के भरोसे 70 बच्चों का भविष्य, अधिकारी नहीं ले रहे कोई सुध

image

Aug 23, 2018

लक्ष्मीकांत बंसोड़ - पूर्व माध्यमिक शाला में कक्षा छठवी, सातवी व आठवी के बच्चों को शिक्षके अभाव में उनकी पढ़ाई के साथ समय का नुकसान होना इन सभी परिस्थितियों को देख कर ग्रामीणों द्वारा समय समय पर कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी, जनपद सीईओ तथा शिक्षा अधिकारी के समक्ष अपनी मांगों को रखा गया परंतु आज पर्यन्त तक शिक्षक की कमी पूर्ति नही किये जाने से आक्रोशित बच्चें सहित पालकगण व ग्रामीण जनों ने मिलकर गांव में मुनादी करा कर आज शाला का ताला बंदी कर दिया है और उग्र प्रदर्शन करने पर आमादा हो गये है।

अधिकारी सो रहे कुम्भकर्णी नींद

विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा जनपद पंचायत के सीईओ के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है आदिवासी  पालकों मात्र कोरी आश्वासन देकर अपना पल्ला झाड़ने में लगे हुए है।  पालकों द्वारा अंतिम चेतावनी 22 अगस्त तक दी गई थी जिसे अधिकारियों द्वारा नजर अंदाज कर कुम्भकर्णी निंद में सोये हुए थे वे अपने कर्तव्यों का पालन करने में कोताही बरत रहे है लेनदेन कर अपने चहेते शिक्षकों मुख्य मार्ग पर स्थित शालाओं में पद स्थापना कर अपनी जेबे भरने में मसगुल है।

चक्का जाम करने की दी चेतावनी

आदिवासी अंचल के बच्चों के साथ उनके भविष्य से खिलावाड़ करने में लगे हुए है जिससे आक्र्रोशित ग्रामीण व पालकों ने आज शाला का तालाबंदी कर पण्डल लगाकर अपनी मांगों के लिए डटे हुए है जब तक शिक्षक की पदस्थापना नहीं होगी तब तक शाला में ताला जड़ कर धरना प्रदर्शन करते रहने मजबूर हो गये है यदि आज शाला में कोई भी भी शिक्षक की पदस्थापना नहीं होती तो शाला के सामने लगे पण्डल में भूख हड़ताल कर अपना विरोध प्रदर्शन करगें इसके बावजूद यदि मांगें पूरी नहीं की गई तो उग्र आंदोलन कर चक्का जाम करने की चेतावनी भी दे रहे है।