Loading...
अभी-अभी:

छग में रमन सरकार के दावों की खुली पोल, जानिए पूरी खबर

image

Aug 30, 2018

रामेश्वर मरकाम : छत्तीसगढ़ में डाॅ.रमन सिंह की सरकार भले ही गांव गांव में सड़को के जाल बिछाने की तमाम दावे करती नजर आती है लेकिन सरकार के इन्ही दावों की पोल बारिश के बाद खुलकर सामने आ ही जाती है। धमतरी में बारिश के बाद शहर की सड़को का जो मंजर सामने आया है उसे देखने के बाद लोग उस सड़क से गुजरना भी मुनासिब नही समझ रहे है क्योंकि इन सड़को में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है जो जानलेवा साबित हो सकती है। फिलहाल लोग प्रशासन से सड़के मरम्मत कराने की मांग कर रहे है तो वही प्रशासन जल्द ही सड़को की मरम्मत कराने का भरोसा दिला रहे है।

वैसे तो धमतरी जिले के ग्रामीण इलाको में मौजूद सड़को की हालात भी कुछ खास नही है ग्रामीण इलाको में मौजूद सड़कों में गढढों का अंबार है जहां ग्रामीणों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीण कई बार प्रशासन से शिकायत कर चुके है लेकिन ग्रामीणों की शिकायतों का निवारण अब तक नही हो सका है। अगर हम शहर की सड़कों की बात करें तो ये सड़के भी किसी जानलेवा सड़को से कम नही है।

हम आपको शहर की सडको की ऐसी तस्वीर दिखाने जा रहे है जिसे देखकर आप भी डगमगा जाएगें। तस्वीर में जो सड़क दिख रही है वे किसी गांव की नही है बल्कि ये सड़क एनएच और स्टेट हाईवे का है जो हादसो को खुला आमंत्रण दे रही है इससे आप अंदाजा लगा सकते है कि शहर का सडक ऐसा है तो गांवो के सड़को का क्या हाल होगा।

शहर के इस मुख्य मार्ग की हालत इतनी दयनीय है कि लोग जान जोखिम मे डालकर गुजरते है सड़क मे आपको दर्जनों जानलेवा गड्ढे देखने को मिलेगी जिसकी गहराई तकरीब आधा से पौने फीट तक है। लोगो की माने तो सडक में गड्ढो के चलते आये दिन हादसे होते रहते है वही विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेता सड़क की दयनीय हालात के लिये शासन प्रशासन को जिम्मेदार बता रहे है और शासन प्रशासन पर लोगो के जान से खिलवाड़ करने का आरोप लगा रहे है बहरहाल जिला प्रशासन सड़क के गड्ढो को मरम्मत कराने की बात कह रहे है।