Loading...
अभी-अभी:

तखतपुर में तोलानी परिवार एवं आर्ट ऑफ लिविंग परिवार की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन

image

Feb 15, 2019

अभिषेक सेमर - वैलेंटाइन डे के अवसर पर जहां लोग आज अपने प्रेम का इजहार करते हैं वही नगर में आज रक्तदान शिविर का आयोजन कर एक नया संदेश दिया गया नगर के पूर्णिमा चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन तोलानी परिवार एवं आर्ट आफ लिविंग परिवार की ओर से किया गया जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान के लिए उपस्थित हुए इस अवसर पर रक्त दाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजकों की ओर से प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।

जरूरतमंदों को मिल सके समय पर रक्त

वहीं आयोजक एवं मनीष सोनी का कहना है कि जरूरतमंदों को समय पर रक्त मिल सके और लोगों को उन्हें कहीं भटकना नाम पढ़े इस उद्देश्य को लेकर इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है आज कल दुर्घटनाएं होती रहती है और बहुत से जाने रक्त की कमी के कारण चली जाती है इसलिए इस शिविर का आयोजन किया गया है रक्तदान शिविर में एकता ब्लड बैंक बिलासपुर और सिम्स बिलासपुर से उपस्थित रहे और उन्होंने रक्त दाताओं से रक्त एकत्रित किए रक्तदान शिविर में अभिषेक सेमर, राकेश मिश्रा, नारू तोलानी, मनीष सोनी, अधिवक्ता अशोक ठाकुर, जितेंद्र शुक्ला, परमेश्वर ठाकुर, दिलीप तोलानी, राजू ठाकुर, डॉ अश्वनी गुप्ता, विनोद तोलानी, राजविंदर खुराना, सौरभ सिंह रावत, सहित अन्य उपस्थित रहे।

आयोजकों और रक्त दाताओं ने दिया नया संदेश

नगर में वैलेंटाइन डे के अवसर पर आयोजित इस रक्तदान शिविर की खासी चर्चा रही कि जहां युवाओं को एक प्रेम धार करने का दिन मानते हैं वही आयोजकों और रक्त दाताओं ने एक नया संदेश दिया कि इस दिन हम अपनी उर्जा को रचनात्मक कार्यों में लगाएं और एक दूसरे की जरूरत के समय पर मदद कर सके यह निश्चित रूप से बहुत ही अच्छा आयोजन है।

रक्तदान करना पुण्य का काम

इसके संबंध में मनीष सोनी  ने कहा कि रक्तदान करना निश्चित रूप से जहां एक पुण्य का काम है वही एक जिंदगी भी यह देती है जब समय पर रक्त मिल जाए तो व्यक्ति की जान बच जाती है वही आज के दिन इस आयोजन से इसका और खास महत्व बढ़ जाता है क्योंकि युवा बढ़-चढ़कर इस आयोजन में अपनी सहभागिता दिए और अन्य को भी प्रेरित किया दिलीप तोलानी  ने कहा कि निश्चित रूप से आज लोग पाश्चात्य विचारधारा से जुड़े हुए हैं और पाश्चात्य संस्कृति से ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं ऐसे में मूल संस्कृति को वापस दिलाने लोगों को अच्छे कार्य के लिए प्रेरित करने हेतु इस शिविर का आयोजन महत्वपूर्ण संदेश देगा।