Loading...
अभी-अभी:

प्रशासन ने रोड चोड़ीकरण के लिए अवैध अतिक्रमण हटाये जाने की कार्रवाई की शुरू

image

Feb 15, 2019

सुरेश नागर - शहर में चल रही अतिक्रमण विरोधी मुहीम के दौरान गुरूवार को प्रशासन ने बलवटपुरा और छोटे महादेव के निचले हिस्सो में रोड़ चोड़ीकरण के लिए अवैध अतिक्रमण हटाये जाने की कार्रवाई शुरू की इस दौरान करीब 30 फीट चोड़े रोड़ के लिए प्रशासनिक अमले ने घरो, दुकानो को चिंहित करते हुए संबंधितो को स्वयं अपना अतिक्रमण हटाने के निर्देश जारी किए गए बलवटपुरा में सुबह 11 बजे शुरू हुई सीमांकन की कार्रवाई के दौरान प्रशासन ने पूरे बलवटपुरा सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने निशाल लगा दिए थे।

जेसीबी चलाने की चेतावनी जारी

इस दौरान कई नागरिको के मकान और दुकान का बड़ा हिस्सा अतिक्रमण की जद में आ रहा था ऐसे में नागरिको के निवेदन पर प्रशासन ने रोड़ की चोड़ाई को कम करते हुए लोगो को रियायते भी दी देर दोपहर तक कार्रवाई चलती रही इस दौरान प्रशासन ने निशान लगाए गए स्थान तक स्वयं अतिक्रमण नही हटाने पर जेसीबी चलाने की चेतावनी भी जारी की है कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार राजन शर्मा, एसडीओपी नागेन्द्र सिंह बैस, थाना प्रभारी एचसी लाडिय़ा, नपा दरोगा रामगोपाल, रामलाल कुशवाह, इंजी अंकुर पचौरी, पटवारी कमल यादव सहित अमला मौजूद रहा।

तालाब केचमेंट एरिये से भी हटेगा अतिक्रमण

नगर का छोटा तालाब छोटा महादेव पहाड़ी से बहकर आने वाले पानी से भराता है। लेकिन कई लोगो ने पानी बहाव वाले रास्ते पर भी अतिक्रमण करते हुए पक्के निर्माण कर लिए थे जिन्हे हटवाने के भी निर्देश गुरूवार को संबंधितो को दिए गए ज्ञात रहे कि पूर्व में चली अतिक्रमण मुहीम के दौरान भी संबंधितो को अपना अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए थे लेकिन बाद में मुहीम थमने के बाद इस दिशा में कोई कार्रवाई नही हो सकी लेकिन अब प्रशासन पूरा अतिक्रमण साफ  कर वहां सोंदर्यीकरण कार्य पूरे किए जाने का निर्णय लिया है। 

लोगो ने स्वयं तोडना शुरू किया अतिक्रमण

नगर के चंपी मोहल्ले में बीते दिनों प्रशासन ने रोड़ चोड़ीकरण के लिए अतिक्रमण हटाए जाने घरो, दुकानो पर लाल निशान लगा दिया था बुधवार को मुनादी के माध्यम से लोगो से खूद ही अतिक्रमण हटाये जाने की सूचना दी थी जिसके उपरांत गुरूवार को नागरिक स्वयं ही अपना अतिक्रमण हटाते नजर आए हालांकि चंपी रहवासियो का कहना है कि वह व्यवस्थाओ में सहयोग कर रहे है लेकिन अतिक्रमण हटाने उपरांत रोड़ निर्माण का कार्य शुरू किया जाना चाहिए ताकि लोगो को भी बार-बार असुविधाऐं ना हो।