Loading...
अभी-अभी:

कटघोराः अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के उपलक्ष्य में कटघोरा थाना द्वारा जन जागरूकता हेतु रैली का आयोजन

image

Jun 27, 2019

शशिकांत डिक्सेना- देश के साथ-साथ राज्य के युवा भी नशे की गिरफ्त में आते जा रहे हैं। आज की युवा पीढ़ी नशे को अपनी शान समझती है और धीरे-धीरे नशे के दलदल में धंसते जाते हैं। जिससे नशा करने वालों के साथ-साथ पूरा परिवार बिखर सा जाता है। अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के उपलक्ष्य में कटघोरा थाना द्वारा जन जागरूकता हेतु रैली का आयोजन किया गया।

बच्चों को नशे से दूर रहने एवं नशे की लत को छुड़ाने जैसे विषयों पर जोर

रैली में कटघोरा थाना प्रभारी रघुनंदन प्रसाद शर्मा, के.के. दुबे, अशरफ खान, शिव शंकर परिहार, झसकेतन राजपूत, पुलिस स्टाफ व स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं, तथा आम नागरिक एवं स्कूली बच्चों ने रैली में हिस्सा लिया तथा कटघोरा थाना से लेकर जयस्तंभ चौक तक रैली निकाल कर लोगों में नशे की लत से दूर रहने के लिए जागरूक किया। थाना प्रभारी ने बताया कि बच्चों को नशे से दूर रहने एवं नशे की लत को छुड़ाने जैसे विषयों पर जोर दिया गया। लगभग 500 से अधिक, स्कूली बच्चे, पुलिस के जवान ने हिस्सा लिया। पुलिस द्वारा नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर अन्य थाना क्षेत्रों में भी छोटी-छोटी रैलियों के माध्यम से नशे से दूर रहने जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।