Loading...
अभी-अभी:

झाबुआः मेघनगर जेके सीमेंट गोदाम से लाखों के माल की हेराफेरी का मामला

image

Jun 27, 2019

दशरथ सिंह कट्ठा- मेघनगर में औद्योगिक क्षेत्र में जेके सीमेंट का वेयर हाउस गोदाम मेघनगर औद्योगिक क्षेत्र में है। कंपनी के अधिकारियों द्वारा गोदाम से 19.35 मेट्रिक टन लगभग 6 लाख रुपये की राशि की सीमेंट की हेरा फेरी होना बताया। जिसका आरोप कंपनी के सीएंडएफ सीएंडएफ वरुण गांधी द्वारा मेघनगर के रहने वाले युवक इंद्रजीत सिंह कर्णावत जो कि गोदाम का मेनेजर हैं उस पर लगाते हुए, कम्पनी के सीएंडएफ वरुण गांधी ने मेघनगर पुलिस थाना में मुकदमा दायर करवाया। वहीं मेघनगर में रहने वाले जेके सीमेंट गोदाम का मेनेजर इंद्रजीत कर्णावत का कहना है कि मुझ पर लगे सारे आरोप बेबुनियाद है। पुलिस द्वारा इंद्रजीत पर आईपीसी की धारा 406 में मामला पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ कर दी ।

कंपनी द्वारा इंद्रजीत सिंह कर्णावत पर सीमेंट हेराफेरी का आरोप

जेके सीमेंट के सीएंडएफ रतलाम निवासी विनोद की पिता भवरलाल गांधी जिन्होंने मेघनगर एवं अलीराजपुर में सीमेंट का एजेंसी कारोबार पिछले 5 वर्षों से ले रखा है। उन्होंने अपने गोदाम से पिछले कुछ दिनों में 19 मेट्रिक टन, छह लाख रुपये की सीमेंट गायब होना बताया। वरुण जब मेघनगर स्थित सीमेंट गोदाम पर अपने मैनेजर इंद्रजीत के साथ पहुंचे तो वहां पर कुछ कटी फटी बोरियां ही मिली। जबकि कई मेट्रिक टन माल गोदाम में होना था। कंपनी द्वारा इंद्रजीत सिंह कर्णावत पर सीमेंट हेराफेरी का आरोप लगाते हुए मेघनगर पुलिस थाना में इंद्रजीत के खिलाफ एफआर दर्ज करवाई गई है।

इंद्रजीत का कहना है कंपनी मुझ पर झूठे आरोप लगा रही  

वहीं इस मामले में जेके सीमेंट को लोड अन लोड करने की पोस्ट पर काम कर रहे इंद्रजीत का कहना है कि मुझ पर लगे सारे आरोप बेबुनियाद हैं। मेरी बेगुनाही के सारे पुख्ता सबूत इंट्री रजिस्टर में लिखित है, मेरे द्वारा माल कब-कब, कहां और किस ट्रांसपोर्ट के द्वारा दिया गया है। साथ ही ये सारा पेंडिंग बिलिंग और गोदाम में माल शॉर्टेज का मामला है। जिस वजह से कंपनी मुझ पर झूठे आरोप सीएंडएफ की मिलीभगत से लगा रही है। दोनों पक्षों के बयान लेकर फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।