Loading...
अभी-अभी:

समाज को शिक्षित करने के लिए सेन जयंती समारोह का हुआ आयोजन

image

May 2, 2019

सुरेंद्र रामटेके : जिला स्तरीय सेन जयंती समारोह का आयोजन बालोद के पूर्व माध्यमिक बुनियादी शाला मैदान में रखा गया। जहां पर महिलाओं ने अपने सिर पर कलश धारण कर अपने इष्ट देव की आराधना के साथ भव्य कलश शोभायात्रा बाजे गाजे और पारंपरिक राउत नृत्य के साथ निकाली जो नगर भ्रमण करते हुए बेसिक शाला मैदान पहुंची।  

समाज को नशामुक्त करने का लिया संकल्प
बता दें कि कार्यक्रम का मुख्य उददेश्य समाज शिक्षित हो, समाज हर क्षेत्र में आगे बढ़े, समाज के बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर एक अच्छा इंसान बनाएं। इसके लिए समाज को नशामुक्त करने का संकल्प लें। समाज के युवा समाज हित में काम करें जिससे हमारा समाज विकास की राह में आगे बढ़े। बेटा और बेटी में फर्क न समझे। सबको समान अधिकार देते हुए शिक्षा दे। 

खर्चीली शादी न करने का दिया संदेश
इस जंयती समरोह के अवसर पर सामाजिक रीति रिवाज के साथ एक जोड़े का आदर्श विवाह सम्पन्न करा खर्चीली शादी न करने का संदेश भी दिया।