May 3, 2019
सत्या राजपूत : अगर आपके अंक सूची में जन्मदिन गलत प्रिंट हुआ है और आप ठीक करना चाहते है तो आपके पास तीन साल का समय होता है, यदि आप अंक सूची जारी होने के बाद 2 माह सुधार कार्य करातें है तो नि:शुल्क सुधार होता है, तीसरे माह में सौ रूपये शुल्क के साथ सुधार होगा। इसके बाद तीन साल के बीच 2000 का भुगतान करना पड़ेगा। फिर तीन साल बाद सुधारा नहीं जा सकता।
दरसअल ये छत्तीसगढ माशिम का नियम है। जो आपके लिए बेहद जरूरी है। क्योंकी अभी 2018 के सत्र का परिणाम आया है और 10 और 12वीं का परिणाम आना बाकी है। कुछ दिन में जारी होगा तो माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव का कहना है कि यदि अंक सूची में किसी भी प्रकार गलती हो तुंरत आवेदन करें। ताकी समय रहते ठीक किया जा सके।