Loading...
अभी-अभी:

शातिर ठग पर 300 करोड़ से भी अधिक की ठगी का मामला दर्ज

image

Jun 10, 2018

शातिर ठग नवनीत टुटेजा जिस पर 300 करोड़ से भी अधिक की ठगी का मामला राज्य के विभिन्न थानों में दर्ज है बावजूद इसके अब तक पुलिस को आरोपी के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है हालांकि पुलिस अब भी मामले में जांच की बात ही कह रही है जो की शुरुआत से ही इनका तकियाकलाम बना रहा है गौर करने वाली बात तो यह है की जिस पुलिस ने पिछले वर्ष में सबसे ज्यादा केस धोखाधड़ी के सुलझाए हैं उन्हें इतने बड़े धोखाधड़ी के आरोपी के सम्बन्ध में अब तक कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है।

बता दें की करीब 7 महीने पहले राज्य के विभिन्न थानों में नवनीत टुटेजा और उसके परिवार के कुछ सदस्यों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई गई थी सभी थानों में करीब 300 करोड़ से भी अधिक की शिकायत नवनीत और उनके परिवार वालों के खिलाफ कराई गई थी जिसके बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी कुछ दिनों बाद  पुलिस ने नवनीत के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर भी जारी कर दिया था इसके बावजूद भी अब तक आरोपी की कोई भी जानकारी पुलिस को नहीं मिल पाई है हालाँकि बीच में यह भी जानकारी मिल रही थी की नवनीत हाई कोर्ट में जमानत के लिए चक्कर काट रहा है।

इन सभी बातों के बावजूद भी अब तक पुलिस का नवनीत के बारे में जानकारी ना जुटा पाना कहीं ना कही पुलिस के कार्यवाही पर कई सवाल खड़े कर रहे हैं वहीँ पुलिस के अधिकारियों से इस बारे मे बात करने पर केवल रटा रुटाया जवाब मिलता है, पुलिस हर बार केवल जांच की बात ही कहती नजर आती है।