Loading...
अभी-अभी:

हमें वर्तमान परिदृश्य में हालातों को बदलना होगा : हार्दिक पटेल

image

Jun 10, 2018

बदलते राज नैतिक परिदृश्य में नेताओं की भूमिका विषय पर इंदौर में बोलते हुए गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कहा कि हमें वर्तमान परिदृश्य में हालातों को बदलना होगा हार्दिक ने कहा कि बीते समय में नेहरू जी नरगिस दत्त कपिल देव सामयिक हो सकते हैं लेकिन आज परिदृश्य बदल गया है और हमें हालात भी बदलना चाहिए।

हिंदूवाद का झंडा नरेंद्र मोदी ने थाम

हार्दिक ने कहा कि आर एस एस नागपुर में बैठकर पूरे देश में हिंदूवाद का एजेंडा चला रहा है पहले लालकृष्ण आडवाणी हिंदूवाद को चलाते थे लेकिन अटल जी के राजनीति से सन्यास लेने पर आडवाणी जी सर्वधर्म समभाव की बात करने लगे तब गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदूवाद का झंडा धामा था लेकिन जब नरेंद्र भाई मोदी देश के प्रधानमंत्री बने तब वह भी अब सर्वधर्म समभाव की बात करने लगे हैं।

हिंदूवाद का झंडा योगी आदित्यनाथ ने थाम

हार्दिक पटेल ने कहा कि हिंदूवाद का झंडा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने थाम लिया है यह आरएसएस का एजेंडा है हार्दिक ने कहा कि आज देश के किसानों की हालत ठीक नहीं है यहां तक की फोटो में भी किसान को अच्छे स्वरूप में नहीं दर्शाया जाता है।