Loading...
अभी-अभी:

भिलाईः पीडीएस हेराफेरी, चावल की हो रही कालाबाजारी

image

May 21, 2019

चंद्रकांत देवगन- नागरिक आपूर्ति निगम से निकले चावल राशन दुकान तक नहीं पहुंचने की शिकायत पर खाद्य विभाग ने जांच शुरू कर दी है। यह कोई पहला मामला नहीं जब सरकारी चावल की हेराफेरी कर, उसको बाजार में खपाने का खेल सामने आया हो, नान के गोदाम से निकला पांच क्विंटल चावल के भिलाई के सुपेला क्षेत्र की राशन दुकान में जाना था। पर वहा न पहुंचकर कही और ठिकाने लगा दिया गया भिलाई के सुपेला क्षेत्र के राशन दुकान संचालक, आइडी नंबर-4012 ने शिकायत की है कि उसे इस माह का केवल गेहूं आवंटित किया गया है। चावल नहीं दिया गया है।

खाद्य विभाग के अधिकारी का कहना है इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी

शिकायत की जांच में खुलासा हुआ कि नान से चावल व गेहूं दोनों आबंटित किया गया है। परिवहनकर्ता हरदीप सिंह द्वारा पावती भी जमा कराया जा रहा है। राशन दुकान से कुछ ही दूरी पर सीसी टीवी कैमरा लगा हुआ है। विभाग के अधिकारियों ने फुटेज को खंगालना शुरू किया। इस दौरान खुलासा हुआ कि राशन दुकान में केवल गेहूं का बोरा उतरते दिखाई दे रहा है। खाद्य विभाग के अधिकारी का कहना है कि इस मामले में वे नान परिवहन ठेकेदार और परिवहन कार्य में लगे वाहन चालक व परिचालक समेत हमलों का बयान दर्ज करेंगे। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

विभाग के सुस्त रवैये व अधिकारीयों की मिलीभगत से यह गोरखधंधा चल रहा

खाद्य नियंत्रक ने मामले में जांच चल रही है। यह बात सच है कि नान से चावल निकला है पर राशन दुकान में दिया नहीं गया है। जांच पूरी होने के बाद जो दोषी होगा उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। यह कोई पहला मामला नहीं जब सरकारी चावल की कालाबाजारी सामने आती दिखी हो। गरीबों के हिस्से के चावल पर डंडी मारने का खेल विभाग के सुस्त रवैये व अधिकारीयों की मिलीभगत से यह गोरखधंधा अब तक चालू है और कार्यवाही के नाम पर केवल जाँच का ही राग अलापा जाता है।