Loading...
अभी-अभी:

रायपुरः न्यायालय ने सुनील अग्रवाल को तीन दिन की पुलिस रिमांड भेजा

image

May 21, 2019

हेमन्त शर्मा- प्रदेश के चर्चित घोटालों में से एक डीकेएस हॉस्पिटल घोटाले में पुलिस को पहली बार बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने कल हॉस्पिटल के लोन पास करने में अहम् भूमिका निभाने वाले पंजाब नेशनल बैंक के तत्कालीन और वर्तमान के डीजीएम सुनील अग्रवाल को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है। कल रायपुर न्यायालय में सुनील अग्रवाल की ओर से उनके वकीलों ने दलील दी थी। उनका कहना था कि सुनील अग्रवाल की इस मामले में कहीं कोई भूमिका नहीं है। लोन की जो प्रक्रिया होती है उन सभी का पालन नियमानुसार किया गया है।

वहीं रायपुर पुलिस की ओर से अभियोजन पक्ष ने सुनील की जमानत का जोरदार विरोध करते हुए उन्हें जमानत नहीं देने की मांग की, साथ ही पांच दिन की पुलिस रिमांड माँगा। जिस पर न्यायालय ने अभियोजन की दलीलों के पक्ष में अपना फैसला सुनाते हुए सुनील अग्रवाल को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर सौंप दिया। साथ ही न्यायालय ने यह भी आदेश दिया कि रिमांड पर लेते साथ ही पुलिस सबसे पहले उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराएगी और 23 मई की शाम 4 बजे के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश करेगी। आरोपी को पेश करने से पहले भी उसका स्वास्थ्य परीक्षण करवाना अनिवार्य है। न्यायालय ने पुलिस को यह भी कहा है कि आरोपी से किसी भी प्रकार की सख्ती न की जाए।

सुनील अग्रवाल ने कहा उन्हें फंसाया जा रहा

वहीं पुलिस द्वारा रिमांड लेने के बाद सुनील अग्रवाल ने कहा कि उन्हें फंसाया जा रहा है। उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है। जांच के लिए पूरा सहयोग किया है और आगे करते रहेंगे। बता दें कि डीकेएस हॉस्पिटल घोटाले मामले में पुलिस ने गुरुवार को सुनील अग्रवाल को दिल्ली से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर लेने का आवेदन लगाया था, जिसे दिल्ली की कोर्ट ने खारिज कर दिया था। इसके बाद कोर्ट ने सुनील को रायपुर कोर्ट में पेश होने के निर्देश दिए थे। इसके चलते सुनील अग्रवाल कल रायपुर कोर्ट में पेश हुए थे।