Loading...
अभी-अभी:

पीएम ने रायपुर से जगदलपुर हवाई सेवा का किया शुभारंभ

image

Jun 14, 2018

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भिलाई में इस्पात संयंत्र में बनी नई यूनिट का शुभारंभ कर दिया। इस यूनिट का निर्माण 18 हजार करोड़ की लागत से किया गया है प्रधानमंत्री ने रायपुर से जगदलपुर के बीच हवाई सेवा का भी शुभारंभ किया।

प्रधानमंत्री ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि करगिल से कटक तक और कच्छ से कन्याकुमारी तक जो भी रेल पटरियां बिछी हैं, वो सब आपके पसीने से बनी हैं भिलाई इस्पात संयंत्र देश और समाज को भी बनाता है भिलाई का ये स्टील प्लांट न्यू इंडिया को भी मजबूत करने का काम करेगा। भिलाई की पहचान एजुकेशन हब की रही है लेकिन, यहां आईआईटी की कमी महसूस होती थी लगभग 1100 करोड़ की लागत से बनने वाला कैंपस प्रौद्योगिकी शिक्षा का तीर्थ बनेगा।

रायपुर से जगदलपुर के बीच हवाई सेवा का शुभारंभ करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पुरानी सरकारें जिन इलाकों में सड़कें बनाने से पीछे हट जाती थीं, वहां आज हवाई अड्डे भी बन रहे हैं हवाई चप्पल पहनने वाला हवाई जहाज में चल सके, इस सोच के साथ उड़ान योजना शुरू की गई। इसी के तहत जगदलपुर से रायपुर की फ्लाइट भी शुरू हो गई।