Loading...
अभी-अभी:

प्रधानमंत्री श्रम योगी  मानधन पेशन योजनाः असंगठित कामगारों को अब तीन हजार रूपये मासिक का मिलेगा पेशन 

image

Mar 6, 2019

मनोज मिश्ररेकर- राजनांदगाँव  जिले के असंगठित कामगारों को अब तीन हजार रूपये मासिक पेशन  प्रधानमंत्री श्रम योगी  मानधन पेशन योजना से मिलेगा। इस योजना के तहत आज जिला पंचायत के सभागार पेशन कार्ड बनाने एवं वितरण करने का कार्य का शुभारम्भ  किया है।  

जिनकी मासिक  आय 15 हजार रुपये से  कम हो वे लाभ ले  सकते

ऐसे असंगठित कामगार, जिनकी मासिक  आय 15 हजार रुपये से  कम हो और जिनकी आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच हो, ऐसे असंगठित कामगार इस योजना का लाभ ले  सकते हैं।  जिले के श्रम आधिकारी आर के प्रधान और श्रम मत्रालय से  पहुंचे नोडल अधिकारी सूरज चन्दूलाल  मेश्राम ने बताया कि प्रधानमंत्री श्रम  योगी मानधन योजना से असंगठित कामगर जुड़कर 60 वर्ष के बाद मासिक  पेशन के रुप में तीन हजार रुपये का लाभ उठा सकते हैं। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेशन योजना में असंगठित कामगार का अंशदान उसकी आयु के अनुसार तय होगा, जो न्यूनतम  55 रुपये और अधिकतम 200 रु मासिक होगा। हितग्राही अपना पेशन कार्ड सी एस सी पहुंचकर बना सकते हैं और अपनी मासिक किस्त भी यहाँ जमा करवा सकते हैं।

असंठित कामगार के बुढ़ापे में सहायक सिद्ध होगा

श्रम  अधिकारी आर के प्रधान 2 नोडल अधिकारी सूरज चन्दूलाल मेश्राम ने बताया कि मानधन योजना के लिए राजनांदगाँव  जिले के दो व्यक्तियों संजय नगर निवासी और डोगरगढ़ निवासी का चयन कर आज अहामदाबाद में आयोजित कार्यक्रम  में देश के उप राष्ट्रपति एम वैकेया नायडू के हाथों कार्ड प्राप्त किया गया है। इस योजना का लाभ लेने पहुंचे  हितग्राही का कहना है कि असंठित कामगार के लिए यह महंती योजना है। यकीनन यह योजना  हमारे बुढ़ापे में सहायक होगा।