Loading...
अभी-अभी:

धमतरीः एक साथ 3 लकड़बग्घे देखे जाने की खबर से ग्रामीणों में फैली दहशत

image

Feb 4, 2020

ज़िले के ग्राम पोटियाडीह में उस वक़्त सनसनी फैल गई जब गांव के विजय साहू ने अपने घर के पीछे बाड़ी में एक साथ 3 लकड़बग्घे देखे। ये खबर गांव में आग की तरह फैल गई जिससे सभी गांव वाले सकते में आ गए। वहीं मामले की जानकारी वन विभाग व अर्जुनी पुलिस को दी गई, जिसके बाद रेस्क्यू टीम गांव में खोजबीन में जुट चुकी है। तीनों लकड़बग्घे सोमवार शाम 7-8 बजे गांव के विजय साहू की बाड़ी से होते हुए श्यामलाल साहू के कोठा में जाते दिखे थे।

कुछ ग्रामीण इसे तेंदुआ मान रहे

फिलहाल गांव के कुछ लोगों का कहना है कि ये तेंदुआ है, वहीं कुछ लोग ये मान रहे हैं कि लकड़बग्घा है, वैसे गांव में सभी घरों में सुरक्षा के लिहाज से खिड़की दरवाज़े बंद कर दिए है। वहीं बड़ी संख्या में ग्रामीणों समेत वन विभाग व अर्जुनी पुलिस की टीम उक्त जंगली जानवरों की खोज में हाथों में लाठी डंडे लेकर जुटे हुए हैं। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले गांव में एक मवेशी की क्षत-विक्षत लाश मिली थी। जिसको लेकर चर्चा थी कि उस मवेशी को बाघ ने नुकसान पहुंचाया था, लेकिन बाद में वन विभाग ने पुष्टि की थी कि लकड़बग्घे द्वारा उस मवेशी को मार कर क्षत-विक्षत किया गया था और अब फिर से लकड़बग्घा के गांव में दिखने से लोग भयभीत हैं।