Loading...
अभी-अभी:

बीते तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से जन-जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त

image

Aug 29, 2018

रामेश्वर मरकाम - छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बीते तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से जन जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है यहां 25 अगस्त की शाम से शुरू हुई बारिश रूकने का नाम नहीं ले रही है जिले में बाढ़ के हालात है पहाड़ी नहीं नालो में उफान के कारण कई गांव कट गए है तो वहीं शहर के कई वार्डो में घरो और गलीयो में पानी भरने से हालात बदतर है दरअसल धमतरी में सावन के आखिरी दिन लगी झड़ी लगातार जारी है 24 घंटे में जिले में 87 मीलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

36-40 घंटे लगातार हुई वर्षा के कारण जिले में बाढ़ के हालात पैदा हो गए है पहाड़ी नदी नालो में उफान के कारण कई गांवो से संपर्क कट गया है निचली बस्तीयो में ये बारिश आफत बन गई है घरो और गलीयो में घुटने तक पानी भर गया है इन बस्तीयो में लोगो को अपना सामान बचाते हुए रात जाग कर काटनी पड़ी जब तक बारिश नहीं रूकती तब तक इन बस्तियो से पानी नहीं निकल सकता रहवासियो के लिये रहने खाने का इंतजाम करना जिला प्रशासन और नगर निगम के लिये एक बड़ी चुनौती है।

गौरतलब है कि नगर निगम धमतरी मे हर साल बारिश के समय ये नजारा आम बात हो जाती है घरों मे पानी घुस जाने से वार्डवासी दहशत के बीच रात गुजारने को मजबूर हो जाते है लेकिन न ही जनप्रतिनिधियो और सरकारी नुमांईदो को जनता के परेशानियो से कोई वास्ता है जिससे अब लोगो मे नारजगी देखी जा रही है वार्डवासियो की माने तो बारिश से निपटने प्रशासन की ओर से कोई ठोस पहल नही की गई है जिसके चलते उनको काफी दिक्कतो से जूझना पडता है बहरहाल नगर निगम की महापौर बारिश की पानी से निपटने की दावे करती नजर आ रही है।