Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर-चंबल संभाग में बढ़ा स्वाइन फ्लू का खतरा, जेएएच व बिड़ला हॉस्पिटल में मरीज भर्ती

image

Aug 29, 2018

विनोद शर्मा : दिन-रात के तापमान में अंतर कम होने के साथ ही स्वाइन फ्लू का खतरा ग्वालियर-चंबल संभाग में मंडराने लगा है। भिंड और मुरैना से स्वाइन फ्लू का एक-एक संदिग्ध मरीज जेएएच व बिड़ला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया हैं। इन मरीजों के सैंपल जांच के लिए डीआरडीई भेजे गए हैं। 

जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी पुष्टि हो पाएगी कि मरीजों को स्वाइन फ्लू है या नहीं। भोपाल में बीते रोज अशोक नगर की रहने वाली एक महिला की स्वाइन फ्लू के चलते मौत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने पूरे प्रदेश में स्वाइन फ्लू को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है।

मिहोना से अंकिता को जिला अस्पताल भिंड से जेएएच के लिए रैफर किया। अंकिता को परिजन कल्याण मेमोरियल हॉस्पिटल पहुंचे, जहां स्वाइन फ्लू की आशंका जताते हुए उसे जेएएच भेज दिया। अंकिता का चेकअप करने के बाद डॉक्टरों ने उसे स्वाइन फ्लू वार्ड में भर्ती कर लिया है। उधर, मुरैना से एक महिला को स्वाइन फ्लू होने की आशंका के चलते बिड़ला हॉस्पिटल में भर्ती किया है। इन दोनों के सैंपल सीएमएचओ कार्यालय के माध्यम से डीआरडीई जांच के लिए भेजे गए हैं।