Loading...
अभी-अभी:

आबादी पर काबिज लोगों को मिलेगा मालिकाना हक...

image

May 1, 2018

देश में जनसंख्या बढ़ने के साथ लोगों के रहने के लिए जगह भी कम पड़ने लगी है लिहाजा लोगों के रहन-सहन में तकलीफ को देखते हुए पंचायतों में आबादी बसाने की कवायद की गई या फिर मकान नही होने की दशा में कई लोगों ने जमीन काबिज कर गुजर बसर करने लगे।

लेकिन ऐसे जगहों पर कई सालों से गुजर बसर कर रहे लोगों को उनका मालकाना हक भी नसीब नही हो रहा है बल्कि शासन की योजनाओं से भी वंचित हो रहे है लेकिन अब ऐसे लोगों के लिए प्रदेश सरकार की यह पहल खुशखबरी से कम नही है।

जी हां शासन ऐसे लोगों को अब मुख्यमंत्री आबादी पटटा देगी ताकि वे शासन के तमाम कई ऐसे योजनाओं का लाभ ले सके जो कभी पटटे के अभाव में नही मिल पाया करता था धमतरी जिले में भी शासन व्दारा लोगों को मुख्यमंत्री आबादी पट्टा देने की तैयारियां शुरू कर दी गई है।

बताया जा रहा है कि जिले में तकरीबन 82 हजार से ज्यादा लोगों को आबादी पट्टा दिया जाएगा।

जिसके लिए प्रशासन व्दारा जिले में सर्वे भी कराया जा चुका है इसके आलावा लोगो को वितरण के लिए पट्टा तैयार कर लिया गया है बहरहाल जिला प्रशासन जल्द आबादी पट्टा वितरण के साथ लोगों को सरकारी योजनाओं के लाभ दिलाने की बात कह रहे है।