Loading...
अभी-अभी:

कसडोलः अप्राकृतिक रूप से जुड़े दो बच्चों में से एक ने किया कीटनाशक का सेवन

image

Oct 31, 2019

केशव साहू - कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल में आज लोगों की भीड़ एकाएक अचानक बढ़ गई। भीड़ का कारण कुछ और नहीं बल्कि 18 साल पहले ग्राम खैन्दा में जन्मे जुड़वा बच्चे में से एक ने देर रात किसी अज्ञात कारणों से घर में रखे खेत में डालने वाला  कीटनाशक का सेवन कर लिया। परिजन को भनक लगते ही आनन-फानन में कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। खबर को फैलते देर न लगी, जहर का कई मरीज आते हैं लेकिन ये केस सब केसों से अलग था। कारण, जहर सेवन करने वाला बच्चा दूसरो की तरह सामान्य नहीं था बल्कि बच्चा जुड़वा हैं, जिनके दो सिर, चार हाथ हैं, कमर से नीचे का हिस्सा बच्चों का एक ही है।

अभिभावकों मे बताया बच्चे शराब, गुटखे के बन चुके हैं आदी

साल 2001 में जन्मे इस बच्चे को यदि चमत्कारी कहा जाये तो गलत न होगा। बच्चे को देखने न सिर्फ प्रदेश बल्कि देश विदेश से भी लोग आ चुके हे। बच्चे की माँ-बाप ने डॉक्टर और पुलिस को बयान में कहा है कि बच्चों को शराब, गुटखा की आदत लग चुकी है। परिजनों की जरा सी अनदेखी देखते ही बच्चे शासन से मिले साइकल लेकर बाहर निकल जाते हैं और लोगों से पैसे मांग अपनी गलत आदत को पूरी करते हैं। बीती रात गाँव में मेला था जिसे देखने देर रात दोनों बाहर थे। लेकिन अचानक ऐसा क्या हुआ, जिससे बच्चों को यह कदम उठाना पड़ा, जांच का विषय अब भी बना हुआ है। वहीं बच्चों में से एक ने कहा कि उनके मन में गुस्सा है लेकिन किस बात से ये नहीं बताया।