Loading...
अभी-अभी:

सुकमाः पुलिस ने फिर दिखाई सजकता, 3 दिन के भीतर मिलाया बिछडों को

image

Aug 6, 2019

शिवा यादव- नगर निरीक्षक एकेश्वर नाग एवं उप निरीक्षक महेश प्रधान ने जानकारी देते हुये बताया कि 3 जुलाई को पैट्रोलिंग के दौरान पुलिस को सुकमा बस स्टैंड में एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में मिला। जिसके बाद पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपने नाम सोमा भाई सोलंकी बताया। पुलिस ने देखा कि व्यक्ति की मानसिक स्थिति सही नहीं है। जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीएनएस के माध्यम से व्यक्ति की पतासाजी शुरू की औऱ उसमे सफ़ल हुये।

दो साल से था गुम

दसअसल 2 साल 6 महीना पहले 2016 में व्यक्ति के गुम होने की रिपोर्ट परिजनों ने गुजरात के राजगढ़ थाना में किया था। व्यक्ति पंचमहल जिला के घोगम्बा का निवासी बताया जा रहा है। सोमा सोलंकी का कहना है कि 2 साल 6 महीना पहले अपने घर से पैदल निकला था औऱ आज ढाई साल तक पैदल चलते-चलते सुकमा पहुंचा है। व्यक्ति के गृहग्राम से सुकमा की लंबाई लगभग 1700 किलोमीटर है। आज सुकमा कोतवाली पुलिस की सजगता से व्यक्ति अपने बिछड़े परिवार से मिला है। जिससे उसका परिवार बहुत खुश है औऱ सुकमा पुलिस को धन्यवाद की भेंट भी चढ़ाई है।