Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः नदी के तल को कच्चा करने के लिए युवा क्रांति संगठन का धरना

image

Aug 6, 2019

विनोद शर्मा- ग्वालियर के गिरते जल स्तर को लेकर युवा क्रांति संगठन ने आज अनौखे तरीके से आन्दोलन किया। इसके लिए संगठन के कार्यकर्ता स्वर्ण रेखा नदी के तल में धरने पर बैठ गए।इन लोगों की मांग है कि नगर निगम और एरीकेशन ने स्वर्ण रेखा नदी के तल को पक्का कर दिया, जिससे पानी जमीन में नहीं जा रहा है और शहर का जल स्तर लगातार गिरता जा रहा है। लिहाजा इसके तल को दुबारा से कच्चा किया जाए, ताकि नदी में बहने वाला पानी जमीन में जा सके और जमीन का जलस्तर बढ़े।

अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन करने की दी चेतावनी

संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना था कि इस मांग को लेकर पिछले कई दिनों से लगातार आन्दोलन कर रहे हैं। उन्होंने कई बार जिम्मेदार अधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांग से अवगत कराया, लेकिन आज तक कोई हल नहीं निकला। जिसके कारण उन्हें इस तरह से आन्दोलन करना पडा। आन्दोलन कर रहे लोगों ने साफ तौर पर चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वो यहीं पर बैठकर क्रमिक अनशन भी करेंगे और उनका क्रमिक उस समय तक चलेगा, जब तक इसका तल कच्चा नहीं किया जाता। वहीं इस मामले में नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि यह पक्कीकरण एरीकेशन ने किया है। हालांकि उन्होंने इस इलाके में 555 छोटे बडे गड्डे किए हैं जिससे पानी जमीन में जा सके।