Loading...
अभी-अभी:

सुकमा में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ जारी, 14 नक्सली ढेर

image

Aug 6, 2018

छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों और पुलिस जवानों के बीच मुठभेड़ अब भी जारी है अपने 14 साथियों को खोने के बाद भी नक्सली अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। बता दे कि सोमवार सुबह से जारी मुठभेड़ में अब तक जवानों ने 14 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। अब इस मामले को लेकर नक्सल विरोधी अभियान के डीजी का बयान आया है, जहां उन्होंने कहा है कि 14 मारे गए नक्सलियों के अलावा एक 5 लाख का नक्सली इनामी और उसके साथ एक महिला नक्सली को भी गिरफ्तार किया गया है।

नक्सल विरोधी अभियान के डीजी डीएम अवस्थी से प्राप्त सूचना के मुताबिक़, सुकमा जिले के आंतरिक क्षेत्र में एक कैम्प में 20 से 25 नक्सलियों के छिपे होने की ख़बर मिली है जहां उनके खिलाफ एक और अभियान चलाया जा रहा है बता दे कि 14 नक्सली ढेर होने के साथ अन्य कई नक्सली इस मुठभेड़ में घायल भी हुए है। 

जवानों ने मारे गए नक्सलियों के शव बरामद कर लिए है साथ ही उनके शव के पास से हथियार भी बरामद किए गए है इससे पहले पिछले माह 19 जुलाई को जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जहां जवानों ने 7 नक्सली ढेर कर दिए थे।