Loading...
अभी-अभी:

पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार

image

Jul 20, 2018

अलंकार तिवारी : दो दिन पहले शराब की अवैध बिक्री के वायरल वीडियो के आधार पर की गई कार्यवाही के बाद एक बार फिर पुलिस ने जिले के रास्ते अवैध शराब बिक्री का खुसाला किया है इस बार शहर की कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के मामले मे एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 32 बोतल अंग्रेजी शराब जप्त किया है। 

जानकारी के मुताबिक कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक दो बैग मे अवैध रुप से अंग्रेजी शराब लेकर झारखंड के रास्ते बिहार जाने की फिराक में है लिहाजा पुलिस ने घेराबंदी करते हुए संजय पार्क के सामने आरोपी की मोटरसाईकिल रकवा कर बैग की तलाशी ली। तो पुलिस को बैग से 32 बोतल शराब बरामद की गई, पुलिस के मुताबिक बिहार के औरंगाबाद के तेतराई गांव निवासी युवक नितेश सिंह अपने एक साथी विनय सिंह के साथ मध्यप्रदेश से शराब लेकर अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन पहुंचा उसके बाद दोनो आटो से बस स्टैंड पहुंच कर बिहार जाने वाली बस मे बैठ गए लेकिन इसी दौरान पकडे गए आऱोपी नितेश सिंह को ये आभास हुआ कि उसका कोई पीछा कर रहा है इसलिए वो अम्बिकापुर के संजय पार्क के सामने बस से उतर गया।

वहीं दूसरा आरोपी बस में ही बैठा रहा तभी पुलिस ने आरोपी नितेश को मौके से पकड कर उसके पास रखी दो बैग शराब जप्त कर ली लेकिन दूसरा आऱोपी दो अन्य बैग शराब लेकर फरार हो गया। गौरतलब है कि पकडे गए और फरार दोनो आरोपी शराब को मध्यप्रदेश से लेकर बिहार मे शराब खपाने जा रहे थे फिलहाल अम्बिकापुर कोतवाली थाना पुलिस ने आऱोपी नितेश सिंह के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।