Loading...
अभी-अभी:

दिनदहाड़े कार लूटकर फरार हुए दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

image

May 23, 2018

भिलाई के भिलाई भट्टी थाना क्षेत्र सेक्टर-1 से 16 जून को दिनदहाड़े कार लूटकर फरार हुए दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है दोनों आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं और वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की नियत से कार लूटकर फरार हो गए थे इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से लूट की गई कार भी बरामद की है।

चाकू मार कर किया हमला 

राजनांदगांव में रहने वाले प्रार्थी संदीप रंगारी को दो अज्ञात लोगों ने उन के कार को राजनांदगांव रेल्वे स्टेशन से बुकिंग कराकर भिलाई जाने के लिए करवाई लेकिन भिलाई के सेक्टर वन पहुंचते ही आरोपी दीपक उर्फ दीप सिंह और बलजीत सिंह ने प्रार्थी पर चाकू से हमला कर कार लूटकर फरार हो गए घटना की सूचना प्रार्थी ने भट्टी थाना में की पुलिस ने मामला दर्ज कराया।

पुलिस के हांथ लगी कार

पुलिस पूरी तहकीकात में जूट गई है काफी जांच के बाद पुलिस को फरार आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला लेकिन एक दिन पुलिस को सूचना मिली कि दुर्ग के सर्किट हाउस के पीछे में एक लावारिस कार खड़ी हुई है तब  पुलिस ने जाकर कार की तलाश की तो पता चला कि वह वही कार है जिसे आरोपियों ने लूट कर फरार हुए थे ।

आरोपियों ने स्वीकार किया जुर्म

पुलिस ने जांच आगे बढ़ाते हुए सभी बिंदुओं पर जांच की इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि पंजाब के रहने वाले दो आरोपियों ने इस कार की लूट की थी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसके बाद आरोपियों ने एक स्थानीय आरोपी विश्वजीत के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने कार लूट कर किसी एक बड़ी घटना  को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे इसलिए वह कार को लूट कर ले गए थे फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इस पूरे मामले में जुट गई है।