Loading...
अभी-अभी:

रायगढ़ः जूटमिल पुलिस ने पकड़ा अवैध नौ नग बीजा गोला

image

Jun 19, 2019

भूपेन्द्र सिंह- वन मंडल रायगढ़ में लंबे समय से लकड़ी तस्करी हो रही थी। वह भी वन विभाग के डिपो से इसे रोक पाने में वन अमला बेबस नजर आ रहा था। लेकिन पुलिस ने एक ऐसा अनोखा मामला पकड़ा है कि वन अमला पर ही अब सवाल खड़े होने लगे हैं। पुलिस ने बीती रात जिस नौ नग अवैध बीजा गोला को पकड़ा है। उसमें बकायदा वन अमला के हैमर के निशान लगे हुए हैं और इससे लकड़ी तस्करों से वन कर्मचारियों की मिली भगत की पुष्टि भी हो रही है। हालांकि मामले को वन अमला के सुपुर्द किया गया है और अब मामले में वन अमला जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी।

पिकअप द्वारा अवैध नौ नग बीजा का गोला की हो रही थी तस्करी

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात सावित्री नगर रोड पर पिकअप में अवैध नौ नग बीजा का गोला की तस्करी की जा रही थी। तभी पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने उक्त पिकअप को देखा और जब उसे रोकने की कोशिश की तो लकड़ी तस्कर पिकअप से कूद कर भाग गए। इसके बाद पुलिस ने अवैध बीजा से लदे पिकअप को पुलिस चौकी ले आयी और मामला वन अमला के सुपुर्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी, लेकिन जब रायगढ़ वन परिक्षेत्र के वनकर्मी प्रकरण को सुपुर्द में लेने पहुंचे तो उन्होंने प्रारंभिक जांच में पाया कि बीजा के गोले में बकायदा हैमर का निशान लगा हुआ है। इसे देख वनकर्मी भी सकते में आ गए। इसके बाद मामले में कई तरह की चर्चाएं भी शुरू हो गई।

हैमर का निशान वनकर्मियों को ही सवालों के घेरे में कर रहा खड़ी

जानकारों ने बताया कि हैमर का निशान तब लगाया जाता है, जब कहीं अवैध कटाई के बाद लकड़ी जब्ती की गई हो या फिर जंगल से कटिंग के बाद उसकी थप्पी लगा कर उस पर पासिंग हैमर डालकर उसे डीपो परिवहन कराया जाना होता है। हालांकि यह बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा पकड़ा गया, बीजा का गोला किसी कूप का है और इसमें 388 आरजी उल्लेख है। ऐसे में हैमर का निशान लगने के बाद लकड़ी की तस्करी होना वनकर्मियों को ही सवालों के घेरे में खड़ी कर रही है। फिलहाल मामले में पुलिस के द्वारा प्रकरण वन अमला को सौंपने के बाद अब आगे की कार्रवाई वन विभाग के द्वारा की जानी है। पुलिस द्वारा पकड़े गए अवैध बीजा गोले में पासिंग हैमर के निशान लगे हुए हैं। अब उस पासिंग हैमर किसे स्वीकृत किया गया था, इसकी जांच की जाएगी और जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात वन अमला कर रहा है। जानकारों का कहना है कि कूप से लकड़ी की चोरी होना कूप प्रभारी की लापरवाही को उजागर कर रही है।