Loading...
अभी-अभी:

दुर्गः पुलिस पर मारपीट करने का आरोप, पीड़ित स्टेचर में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की लगाई गुहार

image

Oct 18, 2019

चंद्रकांत देवगन - खाकी लोगों की हिफाजत के लिए जानी जाती है, पर दुर्ग जिले में पुलिस वाले पर खाकी की आड़ में वसूली और बेरहमी से पिटाई का आरोप लगा है। कुछ पुलिसकर्मी गृहमंत्री के जिले में खाकी को दागदार करने का काम कर रहे ये आरोप एक पूर्व में मारपीट के आरोपी ने पुलिसकर्मियों पर लगाये हैं। पुलिस आरक्षक द्वारा भिलाई के छावनी थाने में एक युवक की जमकर पिटाई करने का आरोप है। जिसमें युवक की पैर की हड्डी टूट गई, युवक ने थाने से कार्यवाही न होने पर स्टेचर में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़ित युवक अब्बास खान पूर्व के एक प्रकरण में मारपीट का आरोपी

स्टेचर में अपने साथियों के साथ पुलिस कार्यालय पहुंचा युवक अब्बास खान एक प्रकरण में मारपीट का आरोपी है। दरअसल पूरा मामला भिलाई के छावनी थाने का है, जहाँ कैम्प 2 निवासी अब्बास खान युवक को छावनी थाने के कर्मचारियों पर उसके घर में घुसकर युवक और उसकी बहन के साथ जमकर पिटाई करने का आरोप लगा है। उसका कहना है कि पुलिस वाले उससे पैसों की मांग कर रहे थे, पर पैसे न देने के कारण आरक्षक की बेरहमी युवक पर टूट पड़ी। उसने बताया कि पुलिस कर्मी उसके घर में घुस कर पहले तो उसकी बहन से बदतमीजी की और उसके बाद थप्पड़ भी जड़ दिया। अब्बास को भी मरने लगे। पुलिस वालों ने युवक की जमकर लाठी और डंडे से पिटाई की, जिसमें युवक के दोनों पैर को टूट गये। अब्बास जब दर्द से कहरा रहा था तो पुलिसकर्मी उसके पैरों पर खड़े हो गए और टांग तोड़ देने की बात भी कही।  युवक पूर्व में मारपीट के मामले में गिरफ्तार हो चूका है।

पीड़ित ने पुलिस वालों पर अवैध उगाही करने का लगाया आरोप

उसने बताया कि पुलिस वालों द्वारा लगातार झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी जाती है। साथ ही युवक ने कहा कि उससे 50 हजार की अवैध उगाही की मांग की गई थी। जिसमें युवक ने डर से 30 हजार पुलिस वालों को दे चूका है, लेकिन जब 8 अक्तूबर को बाकी 20 हजार देने से युवक ने इंकार किया तो छावनी थाने में पदस्थ विकास, जीत नारायण और निसार अहमद आरक्षकों ने उसके घर का दरवाजा तोड़कर, घर में घुस गये और भाई-बहन को डंडे से मरना शुरू कर दिया। इस पिटाई में युवक के दोनों पैर तोड़ दिये गये। युवक द्वारा मारपीट की शिकायत छावनी थाने में करने के बाद कोई कार्यवाही नहीं हुई तो स्टेचर में पुलिस अधीक्षक के पास न्याय की गुहार लगाने पहुंच गया। परिजनों ने दोषी पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस मामले में पुलिसकर्मियों खिलाफ जो शिकायत मिली है, उसकी जाँच के बाद दोषी पर कार्यवाही की जायेगी। साथ ही इस मामले को छावनी नगर पुलिस अधीक्षक को जाँच का जिम्मा सौंप दिया गया है।