Loading...
अभी-अभी:

ट्रैफिक पुलिस एक्शन मोड में, यातायात समस्याओं को दूर करने ​के लिए मास्टरप्लान किया तैयार

image

Oct 18, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर शहर में त्यौहारी सीजन व आने वाले शादी समारोह  के दौरान शहर में बिगड़ने वाली यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अब ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ अमला मिलकर एक्शन मूड में आ चुका है। जिसके चलते मनमर्जी रूट पर वाहन को चलाना,वाहन स्टैंड से हटकर किसी भी स्थान पर यात्री वाहन को रोकना जैसी कई समस्या को दूर करना मुख्य टारगेट पर लिया गया हैं। जिसके चलते आरटीओ के निर्देश पर टेंपो व मैजिक चालकों को दिशा निर्देश जारी करते हुए 31 अक्टूबर की डेडलाइन जारी की गई है। यह डेडलाइन व्हीकल ट्रैकिंग डिवाइस लगाने के लिए जारी की गई है। यदि इस डिवाइस को वाहन में तय दिनांक तक नहीं लगवाया जाता तो 31 अक्टूबर के बाद टेंपो मैजिक वाहनों की धरपकड़ के साथ परमिट भी निरस्त किया जाएगा। साथ ही मनमर्जी से तय किए जा चुके रूट से हटकर वाहन चलाने वाले टेंपो का मैजिक वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस भी निरस्त किए जाएगा।

यातायात समस्याओं को दूर करेगी ट्रैफिक पुलिस
दरअसल ग्वालियर शहर में कई स्थान ऐसे हैं जहां पर ट्रैफिक का दबाव अत्यधिक बना हुआ है, जिनमें महाराजा बाड़ा हजीरा गोले का मंदिर चौराहा छप्पर वाला पुल सहित कई ऐसे स्थान है जहां पर ट्रैफिक प्रॉब्लम को दूर करना ट्रैफिक पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है। इस समस्या के पीछे मुख्य कारण शहर में दौड़ रहे टेंपो मैजिक वाहन है जो मनमर्जी स्थान पर वाहन को रोक देते हैं जिससे कई बार एक्सीडेंटल स्थिति भी पैदा हो जाती है साथ ही शहर की यातायात व्यवस्था भी अवरुद्ध होती है। 

ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ ने मिलकर बनाया प्लान
इस समस्या को दूर करने के लिए ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ अमले द्वारा मिलकर प्लान तैयार किया है कि ऐसे चिन्हित स्थानों पर ट्रैफिक लोड को कम करने के लिए स्थानों पर ई रिक्शा चलाया जाएगा ताकि यह क्षेत्र ट्रैफिक दबाव से मुक्त हो सकें और सुगम यातायात व्यवस्था शहर वासियों को मिल सके। ग्वालियर शहर के आरटीओ का भी मानना है कि शहर के अंदर संचालित हो रहे टेंपो व मैजिक वाहन अपने तय रूट से हटकर चल रहे हैं जिसके लिए ट्रैकिंग डिवाइस की प्लानिंग भी की गई है साथ ही शहर के अंदर स्मार्ट सिटी द्वारा तैयार किए गए बस स्टॉप के अतिरिक्त टेंपो स्टॉपेज स्टैंड तैयार कराई जा रही हैं ताकि वह निश्चित स्थान पर रुक कर सवारियों को चढ़ा व उतार सकेंगे

त्यौहारों के चलते यातायात व्यवस्थाएं होंगी प्रभावित
त्यौहारी सीजन चल रहा है साथ ही दीपावली के बाद सहालग शुरू होने के साथ ही शहर के अंदर ट्रैफिक 4 गुना बढ़ जाएगा ऐसे में अभी से ही आरटीओ अमले व ट्रैफिक पुलिस को इसको लेकर सार्थक कदम उठाने होंगे। यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो शहर की यातायात व्यवस्था बिगड़ने के चलते कई समस्याएं सामने आ खड़ी होंगी जो सीधे तौर पर जनता को प्रभावित करेंगी।