Loading...
अभी-अभी:

पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान पकड़े एक ट्रक भरे जानवर

image

Jun 6, 2018

मामला कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम भुंडा में सामने आया है जहां एक ट्रक में मवेशी लदी हुई थी और अवैध बूचड़खाने में कटने के लिए जा रहे थे। मूक जानवर ना तो कुछ बोल पाते हैं और ना ही अपनी तकलीफ को किसी के सामने बयां कर सकते हैं वह तो केवल संवेदनाओं को समझने की कोशिश करते हैं। वह केवल प्यार की भाषा समझते हैं। मगर मूक पशुओं गौवंशों की भाषा हमारे प्रदेश के मुखिया अच्छी तरह समझते हैं। आज हमारे देश में अगर किसी के अस्तित्व को सबसे ज्यादा खतरा है तो वह है गौवंश को और यह खतरा भी केवल इंसानों की कारण है। इंसानो की अनदेखी का शिकार हो रही गोवंश आज अन्ना जानवरों के नाम से बुलाए जाने लगी है। उन्हें अन्ना जानवर आवारा जानवर कह कर पुकारा जाता है। यह अन्ना और आवारा जानवर वही जानवर हैं जो मनुष्य के लिए दूध देते हैं। उनके पालनहार बनते हैं। 

एक मामला कोटा थाना क्षेत्र में सामने आया है जहां एक ट्रकों में मवेशी लदी हुई थी और अवैध बूचड़खाने हाउस में कटने के लिए जा रहे थे। मगर मुखबिर से सूचना मिली कि कोटा से बिलासपुर के बीच भुंडा गांव के पास एक ट्रक में जानवर से भरी ट्रक जा रहा है पुलिस ने रात पेट्रोलिग को भेज कर जाँच चालू कर दी जहाँ जानवर से भरी ट्रक ड्राइवर पुलिस पेट्रोलिग गाड़ी देख गाड़ी खड़ी कर भाग निकले पुलिस ट्रक की जब जांच पड़ताल की तो उसमें 32 नग जानवर पाया। अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रदेश की सरकार बेजुबान जानवरों को संरक्षण देने के लिए क्या ठोस कदम उठाती है।