Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर : संत शहीदों की स्मृति में शास्त्रीय संगीत का आयोजन आज

image

Jun 6, 2018

ग्वालियर मे संत शहीदों की स्मृति में शास्त्रीय संगीत साधना रागायन के साथ का आयोजन किया जा रहा है दस जून से शुरु होने वाले इस आयोजन का शुभारम्भ केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर मुख्य आतिथ्य मे होगा उक्त जानकारी पत्रकारों को देते हुए बड़ी गंगादास की शाला के महंत रामसेवक दास महाराज ने बताया कि कार्यक्रम में राजा मानसिंह संगीत एवं कला विवि की कुलपति लवली शर्मा विशेष अतिथि तथा साडा अध्यक्ष राकेश जादौन तथा जीडीए अध्यक्ष अभय चौधरी भी मौजूद रहेंगे। 

उन्होंने बताया कि सिद्ध पीठ गंगा दास की बड़ी शाला का देश के स्वाधीनता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान है जहां वीरांगना लक्ष्मीबाई की पार्थिव देह की रक्षा करते हुए 745 संतों ने अपना बलिदान दिया था उन्हीं संतों की स्मृति को यह सभा समर्पित है।

उल्लेखनीय है कि 18 जून 1858 को बलिदान की यह घटना घटित हुई थी इसीलिए प्रतिवर्ष 11जून से 17 जून तक संत शहीदों के मोक्ष हेतु श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जाता है जो शाम चार बजे से रात्रि आठ बजे तक होगा कथा व्यास देश के प्रमुख भागवताचार्य  मदन मोहन दास जी महाराज पूर्व अध्यक्ष अखिल भारतीय निर्मोही अखाड़ा धीर समीर वंशीवट श्रीधाम होंगे।