Loading...
अभी-अभी:

चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने वाहन से जप्त की बन्दूक

image

Mar 16, 2019

सुनील पासवान : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बलरामपुर जिले में पुलिस काफी चौकस हो गई है और सरहदी इलाकों के साथ ही हर थाना और चौकी क्षेत्र में बाहर से आने वाली वाहनों की सघन जांच की जा रही है। वाहनों की चेकिंग के दौरान ही कुसमी पुलिस की टीम ने एक वाहन से एक भरमार बन्दूक जप्त करने में सफलता हासिल किया है।

पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान ही मुखबिर से सूचना मिली की एक जीप में दो व्यक्ति भरमार बन्दूक रखे हुए हैं और उसे चटाई में छिपाए हुए हैं। पुलिस ने ग्राम गजाधरपुर में जीप को रुकवाकर उसकी जांच की तो चटाई में छिपाकर रखा गया भरमार बन्दुक पाया। 

पुलिस ने तत्काल दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर बन्दूक के बारे में पुछताछ किया तो उनके पास उसके संबंध में न कोई लाईसेंस मिला और न कोई दस्तावेज। इस पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरु कर दिया है।

पुलिस ने बताया की हथियार की तस्करी कर रहे आरोपी का नाम परमेंदर है और वह झारखंड का रहने वाला है। पुलिस की टीम ने तीन दिन पहले भी मुखबीर की सूचना पर ग्राम पंचायत बसकेपी में एक व्यक्ति के पास से अवैध रुप से रखा गया भरमार बन्दूक जप्त किया था। तीन दिन के भीतर बलरामपुर पुलिस को मिलने वाली ये दूसरी सफलता है जिसमें पुलिस ने अवैध हथियारों को जप्त करने में सफलता हासिल किया है।