Loading...
अभी-अभी:

स्वराज एक्सप्रेस की खबर का असर : मनरेगा योजना में भ्रष्टाचार, सरपंच के खिलाफ धारा 40 के तहत होगी कार्रवाई

image

Feb 6, 2019

रोहित कश्यप - मुंगेली जिले में स्वराज एक्सप्रेस की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है बता दें कि जिले के ग्राम खेढा व  करन कापा में मनरेगा के काम मजदूर से कराने की बजाय जेसीबी व पोकलेन मशीन से कराए जाने का मामला सामने आया था इस खबर को स्वराज एक्सप्रेस न्यूज़ ने प्रमुखता से दिखाया जिसके बाद हरकत में आए जिला पंचायत के अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेकर तत्काल जांच टीम गठित किया।

नोटिस जारी कर की जाएगी कार्यवाही

बता दे कि  खबर दिखाए जाने के बाद से पंचायत विभाग में हड़कंप मचा हुआ है जिला परियोजना  अधिकारी रिमन सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत  खेढा में मनरेगा के काम मजदूर की बजाय जेसीबी से कराया जाना पाया गया जिस पर सरपंच के खिलाफ धारा 40 के तहत कार्रवाई करने एसडीएम को पत्र लिखा गया है।

जल्द ही होगी दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई

जबकि रोजगार सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है जिनके खिलाफ उचित जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई  की जाएगी वहीं एक और गांव करनकापा में  मनरेगा के लिए स्वीकृत तालाब की खुदाई जेसीबी द्वारा कराई गई है इस मामले में जांच टीम गठित कर दी गई है प्रतिवेदन आने के बाद जल्द ही दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।