Loading...
अभी-अभी:

दशहरा पर्व पर राजधानी रायपुर में पुलिसकर्मियों ने किया शस्त्रपूजन

image

Oct 7, 2019

ओम शर्मा : आज देशभर में दशहरा का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। दशहरा असत्य पर सत्य की जीत का पर्व है। विजयादशमी के अवसर पर राजधानी के पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों द्वारा शस्त्रों और पुलिस वाहनों की पूजा की गई। इसके अलावा हवन भी किया गया। इस दौरान एसएसपी आरिफ शेख, एएसपी प्रफुल्ल ठाकुर, ग्रामीण एएसपी तारकेश्वर पटेल, डीएसपी लाइन मणिशंकर चंद्रा सहित पुलिस के आलाधिकारी मौजूद रहे।

पारंपरिक तरीके से हुई शस्त्र पूजा
एसएसपी आरिफ शेख ने कहा कि पुलिस लाइन में पारंपरिक तरीके से शस्त्र पूजा की गई। इसमें सभी पुलिसकर्मियों ने भाग लिया। हवन और पूजा अर्चना कर प्रदेश में अमन-चैन दुआ मांगी गई। शहर में शांति हो उसके लिए भी प्रार्थना की गई। 

बुराई पर अच्छाई की जीत...
बता दें कि विजयादशमी के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन करना बुराई पर अच्छाई की जीत का संकेत है। क्योंकि पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने का काम करती है। देश की सेवा और रक्षा करने का काम करती है। जनता को इंसाफ दिलाने और अपराधियों का खात्मा करने जिस हथियार और वाहन का उपयोग किया जाता है, उन सभी शस्त्रों की पूजा अर्चना की गई। हवन कर बुराइयों को जला दिया गया ​है।