Loading...
अभी-अभी:

इंदौरः पुलिस की लापरवाही से तंग आकर युवक ने खुद को किया आग के हवाले

image

Oct 7, 2019

अज़हर शेख -  इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल मच गया, जब एक  पीड़ित ने थाने पर सुनवाई नहीं होने के चलते एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र के दफ्तर के बाहर अपने आप को आग लगाकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने तुरंत पीड़ित की आग बुझाई और घायल अवस्था में 108 की मदद से एमवय अस्पताल लेकर पहुंचे।  घटना की जानकारी लगते ही घायल योगेश के परिवार वाले भी अस्पताल पहुंचे गये।

पीड़ित की पत्नी ने पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप

पीड़ित की पत्नी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि उसके पति के साथ जफर नामक व्यक्ति ने लोन पर गाड़ियां दिलाई थी और ट्रेवल्स में  अटैच करने का लालच देकर उसके साथ धोखाधड़ी की है। इसकी शिकायत तुकोगंज थाने में भी दर्ज है, लेकिन पुलिस अब तक जफर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर सकी है। जिसके बाद कल परेशान होकर योगेश एसएसपी रुचि वर्धन के पास शिकायत लेकर गया था,  लेकिन वह नहीं मिली तो उनके ऑफिस के बाहर उसने परेशान होकर अपने आप को आग के हवाले कर दिया। फिलहाल योगेश की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। इस पूरे मामले में पुलिस के आला अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे थे।