Loading...
अभी-अभी:

बलौदाबाजारः मरणोपरांत भारत शासन के सर्वोच्च जीवन रक्षा पदक से सम्मानित

image

May 21, 2019

अरविन्द मिश्रा- भाटापारा के ग्राम कोदवा निवासी चेतन कुमार निषाद को मरणोपरांत भारत शासन के सर्वोच्च जीवन रक्षा पदक से सम्मानित किया गया है। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने अपने कार्यालय में उनके माता-पिता को मेडल प्रशस्ति पत्र व दो लाख रूपए का चेक देकर सम्मानित किया।

भारत शासन द्वारा लोगों के जीवन रक्षा के लिए आगे आने वाले लोगों को सम्मानित करने के लिए सर्वाच्च जीवन रक्षा पदक दिया जाता है। कल यह सम्मान भाटापारा के ग्राम कोदवा निवासी चेतन कुमार निषाद को मरणोपरांत दिया गया। बलौदाबाजार कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने स्वर्गीय चेतन कुमार निषाद के माता-पिता श्रीमती धानबाई निषाद व शिवकुमार निषाद को कार्यालय में इस सम्मान को प्रदान किया। इस सम्मान में एक मेडल, प्रशस्ति पत्र व दो लाख रूपए का चेक प्रदान किया गया।

नदीं में डूबते हुये बालक को बचाते हुये अपनी जान गंवाई थी

आपको बता दें कि सन 2017 की 19 अगस्त की घटना है, जब शिवनाथ नदी के कोनी एनीकेट में नहाते वक्त एक बालक डूबने लगा था। जिसे देखकर ग्राम कोदवा निवासी चेतन कुमार निषाद कक्षा दसवीं का छात्र, नदी में कूद गया और उस बच्चे को पानी से बाहर फेंककर उसकी जान बचायी। परन्तु इस कोशिश में वह स्वयं पानी के भंवर में फंस गया और अपने प्राण गंवा दिए। प्रशासन ने उसके इस कार्य, अपनी जान देकर बच्चे की जान बचाने के कार्य को भारत सरकार के पास भेजा था। जिस पर माननीय राष्ट्रपति कार्यालय से जीवन रक्षा के लिए बनाये गये सर्वोच्च जीवन रक्षा पदक से उसे सम्मानित किया गया। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने उसके माता-पिता व भाई को कल इस सम्मान को सौंपा। सम्मान प्राप्त करते हुए उसके माता-पिता के आंसू नहीं रूक रहे थे। चेतन निषाद अपने परिवार में दूसरे नंबर का था तथा उसकी दो छोटी बहन व एक बडा भाई बसंत कुमार है।

कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने उन्हें ढांढस बंधाया तथा उनकी परिस्थितियों को देखते हुए शासन की अन्य सुविधा भी दिये जाने का वायदा किया। इस अवसर पर एसपी नीथुकमल, अपर कलेक्टर जोगेन्द्र नायक अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।