Loading...
अभी-अभी:

अम्बिकापुरः बिजली आती नहीं मगर बिल जरूर आता है और वो भी लाखों में

image

May 16, 2019

राम कुमार यादव- छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री और सरगुजा जिले के प्रभारी मंत्री जब अम्बिकापुर में बन रही रिंग रोड का जायजा ले रहे थे, तभी हाथों में कागज लिए एक बुज़ुर्ग महिला मंत्री जी के पास पहुंची। मंत्री जी समेत उनके समर्थकों का उत्साह कुछ देर के लिए कम हो गया, क्योंकि मामला एक लाख का था।  

मंगलवार को अम्बिकापुर की 11 किलोमीटर रिंग रोड निर्माण का जायजा लेने मंत्री टी.एस. बाबा जैसे ही स्कूटी से निकले, लोग उनके इस अंदाज को देखने अपने-अपने घरों से बाहर आ गए। बाहर खडे़ इन लोगों में कुछ लोग ऐसे भी थे, जो सिस्टम से मायूस थे। इनमें से उत्तरी रिंग रोड में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला सुमगिया बाई भी थी। मंत्री जी को अपने दरवाजे के पास देखकर बुजुर्ग महिला उनके पास एक कागज लेकर पहुंची। दरअसल ये कोई साधारण कागज नहीं, बल्कि 1 लाख का कागज था। जिसमें बिजली विभाग वालों ने एक बिना बिजली कनेक्शन के रहने वाली महिला के घर 1 लाख का बिजली का बिल भिजवा दिया। इतनी बड़ी रकम का बिल देखकर तंगहाली का जीवन जी रही महिला काफी परेशान है।  

जिले के प्रभारी मंत्री मौके पर सही से दे न सके जवाब

अम्बिकापुर नगर निगम इलाके के उत्तरी रिंग रोड में अपने खस्ताहाल माकान में रहने वाली महिला के घर ना मीटर है और ना ही कनेक्शन। फिर भी एक लाख के बिल को तो खुद मंत्री टी.एस. सिंहदेव भी नहीं पचा पाए। उन्होंने इस महिला के साथ ऐसी ही और समस्या, का ब्यौरा देते हुए कहा, ये गलत है, इसमें सुधार होना चाहिए। इसके बाद अपने घर बिजली बिल के बारे में बताया।  

इतनी बडी और गंभीर समस्या में सरकार के कद्दवार और जिले के प्रभारी मंत्री का इतना संतुलित बयान। ऐसा लगता है, मानो अभी भी वो विपक्ष के नेता ही हैं। नहीं तो इतनी बडी लापरवाही और गरीबों के साथ अत्याचार में तो आरोपी अधिकारियों के खिलाफ मौके पर ही एक्शन होना चाहिए। तब तो पता चलेगा कि नई सरकार सिर्फ रिएक्शन नहीं, एक्शन पर भी विश्वास रखती है। मंत्री जी को खुद पता है कि सीएसईबी का सिस्टम कितना बेहतर है।