Loading...
अभी-अभी:

29 गांवों में से एक भी गांव में नहीं हुई नर्मदा के पानी की व्यवस्था : नेता प्रतिपक्ष

image

May 16, 2019

विकास सिंह सोलंकी : कई सालों के बाद इंदौर के नागरिकों को वर्तमान में गंभीर पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि इंदौर नगर निगम द्वारा पानी की वितरण की व्यवस्था समुचित न किए जाने के कारण यह जल संकट पैदा हुआ है। यह जानकारी लोकसभा चुनाव के चलते कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी के समर्थन में पार्षद दल की ओर से नेता प्रतिपक्ष फोजिया शेख द्वारा पत्रकारों से चर्चा करते हुए दी गई।

20 सालों में पानी के नाम पर हुए कई प्रयोग
उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक युग में इंदौर शहर विकसित शहर की श्रेणी में है। विगत 20 सालों में पानी के नाम पर कई प्रयोग किए गए।  वर्तमान में शहर में 72 टंकियों से इंदौर की जनता को पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है वहीं 18 टंकियों का निर्माण चल रहा है। 

नेता प्रतिपक्ष का पेयजल संकट पर बयान
निगम नेता प्रतिपक्ष फोजिया शेख अलीम ने महापौर मालिनी गौड़ पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में शहर की जनता को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। परंतु यदि इस बार देश में कांग्रेस की सरकार आती है तो जल संरक्षण के साथ ही शिरपुर बिलावली एवं अन्य तालाबों को वैज्ञानिक तरीके से पेयजल स्त्रोत विकसित करने के लिए ब्लू प्रिंट तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि इंदौर नगर निगम की सीमा में जोड़े गए 29 गांव में से एक भी गांव में निगम द्वारा नर्मदा की पानी की व्यवस्था अब तक नहीं की गई है।