Loading...
अभी-अभी:

रायपुर: 353 वें प्रकाश पर्व समारोह में शामिल हुए सीएम भूपेश बघेल, की राज्य की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना

image

Jan 2, 2020

छत्तीसगढ़ के सीएम श्री भूपेश बघेल कल रायपुर के पंडरी स्थित गुरूद्वारे में सिख धर्म के 10वें गुरु गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती के मौके पर आयोजित किए गए 353 वें प्रकाश पर्व समारोह में शामिल हुए। सीएम भूपेश बघेल ने गुरूग्रंथ साहब के सामने मत्था टेक कर राज्य की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

गुरु ग्रन्थ साहब ही हमारा मार्गदर्शन करते हैं

सीएम भूपेश बघेल ने इस मौके पर कहा कि गुरु नानक देव जी ने सिख धर्म की स्थापना की गुरु गोविन्द सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की। उन्होंने समाज को जोड़ने का अदभुत काम किया। गुरु गोविंद सिंह जी समाज सुधारक तो थे ही वे बड़े वीर भी थे। उन्होंने वीर योद्धा तैयार किए साथ ही वे बहुत बड़े साधक भी थे। गुरु गोविंद सिंह जी ऐसे गुरु थे जिन्होंने कहा कि गुरु ग्रन्थ साहेब ही सिख समुदाय के गुरु होंगे। अब गुरु ग्रन्थ साहब ही हमारा मार्गदर्शन करते हैं।