Loading...
अभी-अभी:

रायपुरः बड़े स्तर पर जोर शोर से हो रही योग दिवस की तैयारी

image

Jun 18, 2019

हेमन्त शर्मा- 21 जून को होने वाले योग दिवस कार्यक्रम को लेकर तैयारिया जोरों पर है। राजधानी में होने वाल्रे योग कार्यक्रम से पहले कलेक्टर एस भारतीदासन और एसपी आरिफ शेख ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और वहां पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। राजधानी के इनडोर स्टेडियम में होने वाले योग कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल सहित कई मंत्री शामिल होंगे। यहाँ करीब एक हजार लोग एक साथ योग करेंगे। वहीं प्रदेश भर में 75 लाख लोगों के योग करने का टारगेट रखा गया है।

21 जून को एक नया वर्ल्ड रिकार्ड स्थापित करना ही मुख्य उद्देश्य

समाज कल्याण के ज्वाइंट डायरेक्टर भूपेंद्र पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 जून 2017-18 में हमें गोल्डन बुक का खिताब मिला था, जिसमें 55 से 60 लाख का टारगेट फिक्स था। इस बार 75 लाख का टारगेट फिक्स किया गया है। समस्त जनपद स्तर पर नगरीय निकाय, ग्राम पंचायतों और समस्त गार्डन में इसके अलावा जो भी पब्लिक सेक्टर हैं, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड में योग करके स्वस्थ रहने का मैसेज देंगे। यह प्रयास किया जाएगा कि अधिक से अधिक लोगों को जोड़ जाये, चाहे वो ग्राम स्तर पर हो या जनपद स्तर पर। हर किसी को योग से जोड़ना एवम् 21 जून को एक नया वर्ल्ड रिकार्ड स्थापित करना ही मुख्य उद्देश्य है।