Loading...
अभी-अभी:

कांकेरः नक्सलियों का सफाया करने के लिये पुलिस ने जारी की नक्सलियों के नाम की सूची

image

Jun 18, 2019

सुशील सलाम- कांकेर जिले में नक्सलियों के सफाए के लिए मुहिम छेड़ चुकी है। पुलिस ने जो सूची तैयार की है उसके अनुसार जिले के जंगलों में लगभग साढ़े 6 करोड़ के इनामी नक्सली घूम रहे हैं और जिले में आतंक मचाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। अब इन नक्सलियों पर कार्रवाई किस प्लानिंग के तहत होती है कैसे इनका सफाया किया जाता है यह देखना दिलचस्प होगा। पुलिस अधीक्षक के एल ध्रुव ने बताया कि जिले में सक्रिय 133 नक्सलियों की सूची तैयार कर ली गई है। कार्रवाई के लिए बीएसएफ और एसएसबी के साथ मिलकर प्लान तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले के सीमावर्ती इलाकों में भी 9 एरिया कमेटी सक्रिय हैं, जिनके भी सक्रिय बड़े नक्सलियों की सूची बनाई जा रही है ताकि बड़े नक्सलियों को अब सीधा टारगेट किया जा सके।

नक्सलियों के जुलाई 2018 से अब तक के हमले में अब तक 8 जवान शहीद

जिले में सबसे अधिक उत्तर बस्तर डिविजन प्रभारी कमलेश पर 25 लाख का इनाम घोषित है। इसके नीचे काम करने वाली तीन एरिया कमेटी है। इसमें सभी का प्रभार महिला नक्सलियों को दिया गया है। जबकि 9 एलजीएस में से 2 की कमान भी महिला नक्सलियों ने संभाल रखी है। नक्सलियों ने जुलाई 2018 से अब तक पुलिस और सुरक्षाबलों पर तीन बड़े हमले किए हैं, जिसमे अब तक 8 जवान शहीद हो चुके हैं। पुलिस नक्सलियों को खदेड़ने और उनका सफाया करने नई रणनीति बनाने में जुटी है, जिसके तहत ही इनामी बड़े नक्सलियों की सूची तैयार की गई है।किस एरिया में सक्रिय भूमिका निभाई जा रही है, इसकी जानकारी भी इस सूची में शामिल है जिससे इन नक्सलियों को अब सीधा टारगेट किया जा सके।